comscore

PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर

क्या आप जानते हैं कि PlayStation 6 और नया Xbox Magnus कब लॉन्च होंगे और कौन सा कंसोल गेमिंग में ज्यादा पावरफुल होगा? Sony और Microsoft दोनों अपनी नई पीढ़ी के कंसोल 2027 में लाने की तैयारी कर रहे हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 14, 2025, 01:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

गेमिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव आने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Sony और Microsoft अपनी अगली पीढ़ी के गेमिंग कंसोल पर काम कर रहे हैं। दोनों कंपनियां AMD के साथ मिलकर नए कंसोल में तेज और आधुनिक चिप्स इस्तेमाल कर रही हैं। शुरुआती खबरों के मुताबिक, PlayStation 6 और नया Xbox 2027 में लॉन्च हो सकते हैं। news और पढें: माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा ऐलान, Next-Gen Xbox में होगी AMD चिप, मिलेगा AI का जबरदस्त सपोर्ट

PS6 के लॉन्च की योजना क्या है?

PlayStation 6 के बारे में टिप्सटर KeplerL2 ने बताया कि Sony 2027 में PS6 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Sony के ग्राफिक्स एक्सपर्ट Mark Cerny ने हाल ही में वीडियो में भी संकेत दिए थे कि उनके नए इनोवेशन अगले कंसोल में इस्तेमाल होंगे।

नया Xbox Magnus PS6 से कितना पावरफुल होगा?

वहीं नए Xbox के बारे में भी जानकारी सामने आई है। YouTube चैनल ‘Moore’s Law is Dead’ ने बताया कि अगली पीढ़ी का Xbox ‘Magnus’ APU चिप पर काम करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह भी 2027 में लॉन्च होगा। टिप्सटर ने बताया कि Xbox Magnus, PS6 से ज्यादा पावरफुल होगा और इसकी कीमत भी ज्यादा होगी। इसके अलावा यह कंसोल PC/कंसोल हाइब्रिड की तरह काम करेगा, जिससे गेमर्स इसे दोनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर पाएंगे। Microsoft ने पहले ही AMD के साथ मिलकर नए Xbox पर काम करने की जानकारी दी थी और बताया कि यह कंसोल किसी एक स्टोर या डिवाइस तक सीमित नहीं होगा।

नया Xbox Windows प्लेटफॉर्म के लिए क्या बदलाव लाएगा?

Microsoft की Xbox की chairman ‘Sarah Bond’ ने बताया कि नया Xbox Windows के साथ काम करेगा। इसका मतलब है कि गेमर्स इसे आसानी से Windows कंप्यूटर पर भी खेल सकेंगे और सिर्फ एक स्टोर तक ही सीमित नहीं रहेंगे। Sarah Bond के अनुसार, कंपनी का मकसद ऐसा गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाना है जो हमेशा आपके साथ रहे और आप गेम्स कहीं भी और किसी भी डिवाइस पर खेल सकें।