
OPPO Pad SE India launch Date: OPPO Reno 14 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। कंपनी इस सीरीज के तहत OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro फोन लाने वाली है। हालांकि, इसी लॉन्च के दौरान कंपनी अपना अगला टैबलेट भी भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है। यह टैबलेट OPPO Pad SE होगा, जिसकी लॉन्च डेट से पर्दा उठ चुका है। भारत से पहले कंपनी ने इस टैब को चीनी मार्केट में पेश किया था। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले आता है। इसके अलावा, इसमें MediaTek Dimensity G100 प्रोसेसर मौजूद है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
कंपनी ने OPPO Pad SE की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह टैब भारत में 3 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। जी हां, इसी दिन कंपनी OPPO Reno 14 सीरीज को भी भारत ला रही है। लॉन्च डेट के अलावा, कंफर्म किया गया है कि यह टैब 9340mAh बैटरी से लैस होगा। इसके अलावा, टैब में दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें ब्लू और ग्रे ऑप्शन शामिल है।
जैसे कि हमने बताया Oppo Pad SE टैब भारत से पहले चीन में दस्तक दे चुका है। चीनी वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, टैब MediaTek Dimensity G100 प्रोसेसर से लैस है। टैब में 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 5MP का कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
इस टैब की बैटरी 9,340mAh की है। इसके साथ टैब में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। टैब का डायमेंशन 254.91 x 166.46 x 7.39mm और भार 530 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई व USB Type-C पोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें Kids Mode व Google Gemini दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language