
ChatGPT की कंपनी OpenAI ने CEO Sam Altman को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में जाने-माने व्यक्ति में से एक सैम ऑल्टमैन अब OpenAI के CEO नहीं रहे हैं। बोर्ड का कहना है कि उन्होंने एक लीडर के रूप में उन पर से विश्वास खो दिया है। Mira Murati को OpenAI की नई CEO के रूप में चुना गया है। वह चैटजीपीटी की लीडिंग डेवलपर्स में से एक है। आइये, इनके बारे में नीचे पढ़ते हैं।
OpenAI की नई CEO Murati का जन्म सन 1988 में दक्षिणपूर्वी यूरोप के देश अल्बानिया के व्लोरे में हुआ था। 16 साल की उम्र में वे पियर्सन कॉलेज यूडब्ल्यूसी में हिस्सा लेने के लिए कनाडा चली गईं। यहां उन्होंने 2007 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के डिप्लोमा किया। इसके बाद मीरा ने डार्टमाउथ कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर 2012 में ग्रैजुएट हुईं।
करियर की बात करें तो मुराती ने 2011 में Goldman Sachs में एक इंटर्न के रूप में शुरुआत की थी। 2012 से 2013 तक जोडियाक एयरोस्पेस में काम किया। 2013 में टेस्ला में उन्होंने एक लक्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल X के लिए सीनियन प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम किया। फिर 2016 में टेस्ला छोड़ने के बाद लीप मोशन कंपनी में गईं।
2018 में मुराती एप्लाइड एआई और पार्टनरशिप के वीपी के रूप में OpenAI में अपना कदम रखा है। उन्होंने ChatGPT, डैल-ई और कोडेक्स को डेवलपर करने वाली टीमों के साथ भी काम किया।
मई 2022 में, मुराती को कंपनी के रिसर्च, प्रोडक्ट और सेफ्टी टीमों को देखने के लिए ओपनएआई के CTO के रूप में चुना गया। उसके बाद अब उन्हें नवंबर, 2023 में Open की अंतरिम CEO बनाया गया है। मुराती OpenAI में टॉप स्थान पाने वाली पहली महिला और अल्बानियाई मूल की पहली व्यक्ति हैं।
OpenAI के को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन और बोर्ड के अध्यक्ष ने भी अपना पद छोड़ दिया है। वे कंपनी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं। एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में ब्रॉकमैन ने लिखा कि आज की खबर के आधार पर, मैंने छोड़ दिया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language