Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 20, 2025, 12:42 PM (IST)
ChatGPT
OpenAI ने स्कूलों और शिक्षकों के लिए ChatGPT for Teachers नाम का नया टूल लॉन्च किया है। यह ChatGPT का एक खास वर्जन है, जिसे K-12 स्कूलों के टीचर्स के लिए बनाया गया है। इसका मकसद यह है कि शिक्षक एक सुरक्षित, प्राइवेट और आसान AI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी पढ़ाने की प्रक्रिया को बेहतर बना सकें। पिछले दो साल से स्कूलों में ChatGPT को लेकर काफी बहस हो रही थी जैसे कि बच्चे इससे नकल कर रहे हैं, गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं या इस पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हो रहे हैं। ऐसे समय में OpenAI ने यह नया टूल लॉन्च किया है, ताकि AI का सही और सुरक्षित इस्तेमाल खुद शिक्षक कर सकें और छात्रों को भी सही दिशा दिखा सकें। और पढें: ChatGPT में लंबे समय से चल रही ये दिक्कत हुई ठीक और पेश किया एक मजेदार फीचर
OpenAI इस प्लेटफॉर्म को फिलहाल अमेरिका के K-12 शिक्षकों के लिए बिल्कुल मुफ्त दे रहा है, वह भी जून 2027 तक। शुरूआत में OpenAI ने करीब 1.5 लाख शिक्षकों वाले चुनिंदा जिलों में इसका एक्सेस दिया है। अमेरिका के किसी भी शिक्षक को केवल SheerID के जरिए अपनी पहचान वेरिफाई करनी होगी, जिसके बाद वे इस नए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि शिक्षकों द्वारा प्लेटफॉर्म में डाले गए किसी भी डेटा का इस्तेमाल मॉडल ट्रेनिंग के लिए नहीं किया जाएगा। यह बात स्कूल प्रशासन की सबसे बड़ी चिंता डेटा प्राइवेसी का समाधान करती है। और पढें: OpenAI ने ChatGPT में जोड़े Group Chats फीचर, अब दोस्तों के साथ मिलकर करें ट्रिप, प्रोजेक्ट और इवेंट प्लानिंग
ChatGPT for Teachers में कई ऐसे फीचर्स हैं जो आम लोगों को नहीं मिलते। इसमें GPT-5.1 Auto, ज्यादा यूज लिमिट, वेब सर्च, फाइल अपलोड, इमेज बनाने की सुविधा और Google Drive, Microsoft 365 और Canva जैसे ऐप्स से कनेक्ट करने की सुविधा शामिल है। यह सिस्टम शिक्षक क्या पढ़ाते हैं, कौन-सा ग्रेड है और उनकी क्या जरूरतें हैं, इन सबको याद रखकर उनके लिए तैयार लेसन प्लान भी बना सकता है। सुरक्षा के मामले में यह FERPA नियमों को फॉलो करता है, जिससे छात्रों की जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहती है। स्कूलों को डोमेन कंट्रोल और SAML SSO जैसे एडमिन फीचर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा शिक्षक अपने कस्टम GPT बना सकते हैं और उन्हें दूसरे शिक्षकों के साथ शेयर कर सकते हैं, जिससे सब मिलकर एक बेहतर शिक्षा सिस्टम तैयार कर सकें। और पढें: UPI में आएगा अब ChatGPT, PhonePe ने की OpenAI से बड़ी साथ बड़ी पार्टनरशिप
यह नया टूल OpenAI की शिक्षा को बेहतर बनाने की बड़ी योजना का हिस्सा है। इससे पहले कंपनी ने कॉलेज के छात्रों के लिए Study Mode लॉन्च किया था, जो उन्हें स्टेप-बाय-स्टेप पढ़ाई में मदद करता है। अब ChatGPT for Teachers दिखाता है कि OpenAI स्कूलों में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। फिलहाल यह टूल अमेरिका के कई जिलों में इस्तेमाल किया जा रहा है, जैसे कैलिफोर्निया, टेक्सास और वर्जीनिया। कंपनी का कहना है कि 2027 के बाद इसकी कीमत तय की जा सकती है, लेकिन कोशिश यही रहेगी कि यह जितना हो सके सस्ता और सबके लिए उपलब्ध रहे। कुल मिलाकर यह टूल शिक्षकों को डिजिटल जमाने में आगे बढ़ने, AI को सही से समझने और छात्रों को जिम्मेदारी से टेक्नोलॉजी का यूज सिखाने में बहुत मदद करेगा।