Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 12, 2025, 12:55 PM (IST)
GPT-5.2
OpenAI ने गुरुवार को अपने नए AI मॉडल GPT-5.2 को लॉन्च कर दिया है, जो GPT-5 सीरीज का दूसरा बड़ा अपग्रेड है। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा समझदार, तेज और लंबे टेक्स्ट को याद रखने में बेहतर है। खास बात यह है कि GPT-5.2 अब ‘economically valuable tasks’ यानी प्रैक्टिकल और काम की चीजों पर ज्यादा बेहतर तरीके से काम करता है जैसे सेल्स प्रेजेंटेशन बनाना, अकाउंटिंग शीट तैयार करना, अस्पतालों के शेड्यूल मैनेज करना या कोई urgent ऑफिस टास्क संभालना। OpenAI ने ये भी दावा किया है कि कई टेस्ट में GPT-5.2 ने Google के Gemini 3 Pro को पीछे छोड़ दिया है। अभी इसे चरणों में लॉन्च किया जा रहा है ताकि यूजर्स को अपडेट धीरे-धीरे मिले। और पढें: अब ChatGPT से सीधे शॉपिंग करें, बिना वेबसाइट खोले खरीदें प्रोडक्ट, लॉन्च हुआ Instant Checkout फीचर
OpenAI के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार GPT-5.2 के तीन वर्शन Instant, Thinking और Pro शुरुआत में सिर्फ पेड यूजर्स को दिए जा रहे हैं। इनमें ChatGPT Go, Plus, Pro, Business और Enterprise शामिल हैं। Free यूजर्स और Edu अकाउंट्स को यह अपडेट बाद में मिलेगा। एक और जरूरी बात यह है कि पेड यूजर्स (Go को छोड़कर) अगले तीन महीनों तक GPT-5.1 को भी इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसके बाद उसे हटा दिया जाएगा। CEO सैम ऑल्टमैन ने मॉडल कार्ड शेयर करके दिखाया है कि कई बेंचमार्क में GPT-5.2 ने गूगल के मॉडल को मात दी है। इससे साफ होता है कि OpenAI इस बार AI की रेस में पीछे नहीं रहना चाहता। और पढें: OpenAI ChatGPT में नए हाई-कंप्यूट फीचर्स लाने जा रही, इनमें से कुछ केवल मिलेंगे सिर्फ Pro यूजर्स के लिए
GPT-5.2 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अब लंबे और बड़े टेक्स्ट को बहुत अच्छे से समझ लेता है। पहले वाले मॉडल बड़े चैट या लंबे डॉक्यूमेंट पढ़ते समय कई बार जरूरी बातें मिस कर देते थे। इसके अलावा यह अब कई स्टेप वाले काम भी आसानी से कर लेता है जैसे कोड लिखना, उसमें गलती ढूंढना, एक्सेल शीट बनाना, प्रेजेंटेशन तैयार करना या किसी मुश्किल लॉजिक को समझकर सही जवाब देना। इसकी जीरो-शॉट क्षमता भी और मजबूत हो गई है, मतलब आपको कम समझाना पड़ेगा और फिर भी यह सटीक और साफ जवाब देगा। सबसे मजेदार बात GPT-5.2 अब कैलेंडर, कोड रनर, स्प्रेडशीट जैसे बाहरी टूल खुद से इस्तेमाल कर सकता है और आपका काम तुरंत पूरा कर देता है। और पढें: OpenAI ने ChatGPT में किया बड़ा अपडेट, मिलेगा ये कमाल का फीचर
GPT-5.2 में विजन क्षमताओं को भी काफी सुधारा गया है। अब यह डैशबोर्ड, प्रोडक्ट स्क्रीनशॉट, टेक्निकल डायग्राम और विज़ुअल रिपोर्ट को पहले से बेहतर तरीके से समझ सकता है। चैट में इसके जवाब भी ज्यादा स्ट्रक्चर्ड, भरोसेमंद और दोस्ताना टोन वाले होंगे। डेवलपर्स के लिए भी अच्छी खबर है GPT-5.2 को API के रूप में भी लॉन्च किया गया है।
कुल मिलाकर, GPT-5.2 अब तक का सबसे प्रोफेशनल और एडवांस AI मॉडल बन गया है, जो काम को तेज, स्मार्ट और आसान बना सकता है।