comscore

अब ChatGPT से सीधे शॉपिंग करें, बिना वेबसाइट खोले खरीदें प्रोडक्ट, लॉन्च हुआ Instant Checkout फीचर

क्या आप बिना वेबसाइट खोले सीधे ChatGPT से शॉपिंग करना चाहते हैं? अब OpenAI ने ChatGPT में Instant Checkout फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स सीधे चैट विंडो में प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 30, 2025, 12:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: OpenAI ला रहा है नया TikTok जैसा App, लेकिन हर वीडियो होगा AI जनरेटेड

OpenAI ने अपने AI चैटबॉट ChatGPT में नया Instant Checkout फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स सीधे चैट विंडो से ही प्रोडक्ट खरीद सकते हैं, यह सुविधा फिलहाल केवल अमेरिका में उपलब्ध है। इस नए फीचर के माध्यम से ChatGPT Plus, Pro और फ्री यूजर्स अब Etsy के सेलर्स से सीधे अपने चैट विंडो में खरीदारी कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि जल्द ही Shopify के सेलर्स जैसे Glossier, Skims, Spanx और Vuori के प्रोडक्ट भी इस फीचर के जरिए खरीदे जा सकेंगेOpenAI ने इसके लिए एक नया ओपन स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल बनाया है, जिसे Agentic Commerce Protocol कहा गया है news और पढें: क्या है ChatGPT Pulse? जो आपकी डेली लाइफ बनाएगा आसान

कैसे काम करता है Instant Checkout

इस फीचर का यूज करना बहुत आसान हैयूजर या तो नया चैट शुरू कर सकते हैं या किसी पुराने चैट में जाकर चैटबॉट से किसी विशेष प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ले सकते हैंउदाहरण के लिए, कोई यूजर पूछ सकता है, ‘5000 रुपये तक स्मार्टवॉच कौन सी अच्छी रहेगी?’ याबेस्ट गिफ्ट आइटम क्या हैं?’ ChatGPT ऐसे सवालों का जवाब अलग-अलग ऑनलाइन स्टोर्स से सबसे अच्छे प्रोडक्ट दिखाकर देगा और OpenAI के अनुसार ये सुझाव किसी खास ब्रांड या सेलर को प्रमोट नहीं करेंगे news और पढें: OpenAI ChatGPT में नए हाई-कंप्यूट फीचर्स लाने जा रही, इनमें से कुछ केवल मिलेंगे सिर्फ Pro यूजर्स के लिए

Instant Checkout से खरीदारी और पेमेंट कैसे होता है?

Instant Checkout फीचर फिलहाल केवल सिंगल-आइटम खरीदारी की सुविधा देता हैयूजर जिस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं, अगर वह Instant Checkout सपोर्ट करता है, तो सीधे चैट में खरीद सकते हैंइसके बाद यूजर अपने शिपिंग एड्रेस और पेमेंट डिटेल्स कन्फर्म करके खरीदारी पूरी कर सकते हैंChatGPT Plus और Pro यूजर्स अपने रजिस्टर्ड क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैंOpenAI का कहना है कि ग्राहकों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा, जबकि सेलर्स को OpenAI को फीस देनी होगी

OpenAI Instant Checkout फीचर को भविष्य में कैसे बढ़ाएगा?

OpenAI ने बताया है कि भविष्य में यह फीचर मल्टी-आइटम खरीदारी की भी सुविधा देगा और इसे बाकी देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगाकंपनी ने यह टेक्नोलॉजी ओपन-सोर्स भी कर दी है, ताकि और अधिक सेलर्स और डेवलपर्स अपने प्लेटफॉर्म पर इसे इंटीग्रेट कर सकेंInstant Checkout फीचर के जरिए OpenAI, Perplexity जैसी कंपनियों के साथ कंपटीशन में शामिल हो गया है, जो यूजर्स को AI चैटबॉट से सीधे खरीदारी की सुविधा देती हैंयह कदम ChatGPT को केवल बातचीत का माध्यम नहीं बल्कि शॉपिंग प्लेटफॉर्म भी बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है