comscore

OpenAI बढ़ा रहा है Audio AI पर फोकस, 2026 में लॉन्च कर सकता है नया ऑडियो डिवाइस

OpenAI ने अपनी ऑडियो टेक्नोलॉजी पर काम तेज कर दिया है और 2026 में नया Audio AI डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आइए जानते हैं..

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 02, 2026, 01:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OpenAI ने हाल ही में अपनी ऑडियो टेक्नोलॉजी पर काम तेज कर दिया है। खबरों के अनुसार, कंपनी ने अपने कई टीमों को एक साथ मिला दिया है, जिसमें इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट और रिसर्च टीमें शामिल हैं, ताकि एक नया ऑडियो जनरेशन मॉडल तैयार किया जा सके। इस मॉडल का इस्तेमाल कंपनी का ऑडियो-फर्स्ट AI डिवाइस करेगा, जो 2026 के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है। कुछ लीक रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि OpenAI सिर्फ एक डिवाइस ही नहीं बल्कि तीन नए डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिनमें एक AI Pen भी शामिल है। news और पढें: क्या 2026 में ChatGPT और Google के AI को टक्कर देगा Apple? रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

नए मॉडल में क्या खास फीचर्स होंगे

रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI ने पिछले दो महीनों से एक नए ऑडियो AI मॉडल पर तेजी से काम किया है। इस मॉडल से पहले से मौजूद Advanced Voice फीचर और भी बेहतर होगा। नया मॉडल आवाज को ज्यादा नेचुरल और असली जैसा बनाएगा। यह यूजर की बातचीत को समझकर सही तरीके से जवाब भी दे सकेगा मतलब जब आप बोलेंगे तो यह उसी समय प्रतिक्रिया दे सकेगा, जिससे बातचीत ज्यादा इंसानों जैसी लगेगी अगर यह फीचर ठीक से काम करता है तो यह पुराने ऑडियो मॉडल्स से बहुत बड़ा सुधार होगा। news और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा

नया AI मॉडल जल्दी ही 2026 की शुरुआत में आएंगे

नया AI मॉडल जल्दी ही 2026 की शुरुआत में आ सकता है लेकिन इसका ऑडियो डिवाइस साल के अंत तक बाजार में नहीं आएगा। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें स्क्रीन नहीं होगी। यह Humane के AI Pen और Limitless के AI पेंडेंट जैसी डिवाइस की तरह काम करेगा। हालांक ये दोनों डिवाइस ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आई थीं, Humane बंद हो गया और Limitless को Meta ने खरीद लिया। इसलिए OpenAI के लिए यह मुश्किल हो सकता है कि वह अपने नए डिवाइस से लोगों का ध्यान खींच पाए। news और पढें: Apple ने एक खास AI टेक्नोलॉजी की पेश, सिर्फ एक फोटो से बन जाएगा असली जैसा 3D सीन

OpenAI के बाकी डिवाइस

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि OpenAI अपने वेंडर को जांच रहा है और जल्द ही प्रोडक्शन शुरू हो सकता है। कंपनी कह रही है कि यह मैन्युफैक्चर्ड Foxconn के वियतनाम प्लांट में हो सकता है लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा OpenAI दो और डिवाइसों पर भी काम कर रहा है, जिनमें से एक AI Pen है। अभी इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इतना साफ है कि OpenAI 2026 को अपनी ऑडियो और AI टेक्नोलॉजी के लिए बड़ा साल बनाने की तैयारी कर रहा है।