
OnePlus अगले महीने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 को लॉन्च करने वाला है। इसके साथ ही वायरलेस ईयरबड्स OnePlus Buds Pro 2 को भी पेश किया जाएगा। इन दोनों प्रोडक्ट्स के साथ कंपनी अपने नए प्रीमियम स्मार्ट टीवी OnePlus TV Q2 Pro को भी भारतीय बाजार में उतार सकती है। इसकी लॉन्चिंग, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन से जुड़ी फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिससे अपकमिंग स्मार्ट टीवी की लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स का पता चला है।
91मोबाइल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वनप्लस के अपकमिंग OnePlus TV Q2 Pro स्मार्ट टीवी की स्क्रीन का साइज 65 इंच होगा। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करेगा। बेहतर साउंड के लिए टीवी में दमदार 70W के स्पीकर दिए जाएंगे, जो Dolby Atmos सपोर्ट करेंगे। वहीं, यह स्मार्ट टीवी Google TV बेस्ड OxygenPlay ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए वनप्लस टीवी क्यू 2 प्रो में 3GB तक RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा यूजर्स को वनप्लस स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन के जरिए टीवी कंट्रोल करने की सुविधा मिलेगी।
टेक कंपनी OnePlus ने अभी तक वनप्लस टीवी क्यू 2 प्रो की कीमत या फीचर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्ट टीवी की कीमत 40 से 50 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसे कई स्क्रीन साइज ऑप्शन्स में भी पेश किया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस ने साल 2019 में वनप्लस क्यू 1 प्रो टीवी को पेश किया था। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में है। यह स्मार्ट टीवी 55 इंच की 4K ओएलईडी स्क्रीन के साथ आता है। इसमें दमदार साउंड के लिए 50 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा टीवी में कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई जैसे पोर्ट मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language