Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 24, 2023, 07:34 PM (IST)
OnePlus ने अपने अपकमिंग स्मार्ट टीवी OnePlus TV 65 Q2 Pro की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस स्मार्ट टीवी को OnePlus 11 के साथ पेश किया जाएगा। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग टीवी को प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया जाएगा। यूजर्स को टीवी में 65 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल सकती है। इसके अलावा शानदार साउंड के लिए स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करने वाले 70W के स्पीकर्स दिए जा सकते हैं। और पढें: Vivo X300 को कड़ी टक्कर देते हैं ये 3 फ्लैशिप स्मार्टफोन, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट
कंपनी के मुताबिक, वनप्लस टीवी 65 क्यू 2 प्रो को 7 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। टीवी अलावा इवेंट में OnePlus 11 के साथ ईयरबड्स से भी पर्दा उठाया जाएगा। और पढें: 5850mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite और 512GB स्टोरेज वाला OnePlus फोन हुआ 3000 रुपये सस्ता, यहां करें Order
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस के अपकमिंग स्मार्ट टीवी में 65 इंच का QLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसकी स्क्रीन 4K रेजलूशन, Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट करेगी। साथ ही, टीवी में MEMC टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। यह टीवी Google TV आधारित OxygenPlay पर काम करेगा।
दमदार साउंड के लिए टीवी में 70W के स्पीकर सेटअप के साथ Dolby Atmos दिया जाएगा। इसके अलावा टीवी में 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं टीवी में यूजर अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप्स ऑपरेट कर सकेंगे।
हालियां लीक्स की माने, तो OnePlus TV 65 Q2 Pro की कीमत 40,000 से 50,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इसकी सेल अमेजन और फ्लिपकार्ट से की जाएगी। लेकिन, कंपनी ने अभी तक नए स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग या कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है।
वनप्लस ने पिछले महीने यानी दिसंबर 2022 में Monitor X 27 को 27,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इस शानदार मॉनिटर में 27 इंच का डिस्प्ले मौजूद है और इसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसका डिस्प्ले 2K QHD visual रेजलूशन और vivid 10-bit कलर सपोर्ट करता है। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए मॉनिटर में स्टैंडर्ड, मूवी, पिक्चर, वेब, गेम, एफपीएस और आरपीजी जैसे मोड्स दिए गए हैं।