07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Pad के सभी फीचर लीक, बढ़िया डिस्प्ले के साथ मिलेगी 9500mAh की बैटरी!

OnePlus Pad को लॉन्च होने में बहुत कम समय रह गया है, लेकिन इससे पहले सभी फीचर लीक हो गए हैं। जानने के लिए नीचे खबर में पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 06, 2023, 01:55 PM IST

ONEPLUS

Story Highlights

  • OnePlus Pad के सभी फीचर ऑनलाइन लीक हो गए हैं।
  • यह अपकमिंग टैबलेट 9500mAh की जंबो बैटरी के साथ आ सकता है।
  • टैब की शुरुआती कीमत 40 हजार से कम होने की उम्मीद है।

वनप्लस का शानदार टैबलेट OnePlus Pad भारत में लॉन्च होने को तैयार है। इस टैब को OnePlus 11 स्मार्टफोन के साथ 7 फरवरी को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपकमिंग टैबलेट के सभी स्पेसिफिकेशन्स लीक कर दिए हैं।

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

टिप्सटर की मानें, तो OnePlus Pad में 11.6 इंच का 2.8K रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसकी स्क्रीन HDR 10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट करेगी। पावर के लिए टैबलेट में Mediatek dimensity 9000 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, स्टाइलस भी दिया जाएगा, जिससे यूजर आसानी से टैब को ऑपरेट कर सकेंगे।

कैमरा डिटेल

फोटो क्लिक करने के लिए वनप्लस पैड में 13MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

OnePlus के अपकमिंग टैबलेट में 9500mAh की जंबो बैटरी दी जा सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

भारत में कितनी हो सकती है कीमत

वनप्लस ने अभी तक अपकमिंग टैब की कीमत या सेल से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। मगर अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि वनप्लस पैड की शुरुआती कीमत 40 हजार से कम होगी और यह डिवाइस ग्राहकों के लिए कई कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

OnePlus TV से भी उठेगा पर्दा

वनप्लस 11 और वनप्लस पैड के अलावा OnePlus TV 65 Q2 Pro को भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होने की संभावना है। हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस के अपकमिंग स्मार्ट टीवी में 65 इंच का QLED डिस्प्ले होगा। इसमें HDR10+ का सपोर्ट दिया जाएगा।

TRENDING NOW

साथ ही, 70W के पावरफुल स्पीकर्स भी मिलेंगे, जो Dolby Atmos तकनीक से लैस होंगे। इसके अलावा, वनप्लस के स्मार्ट टीवी में अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप ऑपरेट करने की सुविधा भी मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language