02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord CE 3 की इमेज लीक, तीन कैमरे के साथ भारतीय बाजार में लेगा एंट्री

OnePlus Nord CE 3 की फोटो सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा, डिवाइस में IR ब्लास्टर मिलेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 25, 2023, 04:34 PM IST

oneplus (1)

Story Highlights

  • OnePlus Nord CE 3 अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • फोन की फोटोज लीक हो गई हैं।
  • अपकमिंग मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

OnePlus नॉर्ड सीरीज का नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 भारत में जल्द लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लाइव हो गई है। इस ही बीच अपकमिंग डिवाइस की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें फोन के कैमरे और फ्रंट को देखा जा सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Live Images Leak

प्राइस बाबा ने अपनी रिपोर्ट में कई तस्वीरें साझा की हैं, जिनको देखने से पता चला है कि OnePlus Nord CE 3 के रियर में LED लाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। वहीं, इसके फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में IR ब्लास्टर भी मिलेगा। हालांकि, इसमें अलर्ट स्लाइडर का सपोर्ट नहीं दिया गया है।

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस नॉर्ड सीई 3 में 6.72 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए ऑक्टा-कोर Snapdragon 782G प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी डिटेल

अपकमिंग मोबाइल फोन में 5,000mAh की जंबो बैटरी दी जा सकती है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

कब होगा लॉन्च

वनप्लस ने अभी तक नॉर्ड सीई 3 की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। अब प्राइसिंग की बात करें, तो फोन की कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है।

OnePlus Nord CE 2 Lite की डिटेल

बता दें कि वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट स्मार्टफोन को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। यह डिवाइस की भारतीय बाजार में कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। फीचर पर नजर डालें, तो फोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1080×2412 पिक्सल है। इसमें Snapdragon 695 चिपसेट और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language