
OnePlus कंपनी जल्द ही Nord सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो कंपनी OnePlus Nord सीरीज के बाद अब सीधे OnePlus Nord 5 सीरीज लेकर आने की तैयारी में है। बता दें, कंपनी पिछले साल OnePlus Nord 3 सीरीज लॉन्च की थी। उम्मीद की जा रही थी कि अब कंपनी OnePlus Nord 4 सीरीज लेकर आएगी। हालांकि, लेटेस्ट लीक की मानें तो कंपनी वनप्लस नॉर्ड 4 सीरीज को Skip करके नॉर्ड 5 सीरीज ला सकती है। लीक की मानें, तो इस सीरीज के तहत तीन फोन OnePlus Nord 5, Nord CE 5 और CE 5 Lite लॉन्च किए जा सकते हैं। इन फोन के फीचर्स भी लीक हो गे हैं।
@saaaaanjjjuuu नामक टिप्सटर ने X (Twitter) हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि कंपनी OnePlus Nord 4 सीरीज के बजाय अब सीधे OnePlus Nord 5 सीरीज लेकर आने वाली है। इस सीरीज में तीन फोन OnePlus Nord 5, Nord CE 5 और CE 5 Lite दस्तक दे सकते हैं। जैसे कि हमने बताया टिप्स्टर ने फोन लॉन्च डिटेल्स के साथ-साथ फोन के कई फीचर्स की डिटेल्स भी रिवील की है। आइए जानते हैं डिटेल्स
लीक की मानें, तो OnePlus Nord 5 फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा जिया जा सकता है। इस कैमरेमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) का सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर OnePlus Nord CE 5 फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। OnePlus Nord CE 5 Lite फोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है।
OnePlus Nord 3 फोन को पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत लॉन्च के वक्त 33,999 रुपये थी। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.74-inch AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का Sony IMX890 सेंसर मिलता है। सेल्फी कैमरा 16MP का है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language