
OnePlus के नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 पर इस समय काम चल रहा है। यह नॉर्ड सीरीज का नया डिवाइस होने वाला है। इसकी संभावित कीमत सामने आ चुकी हैं और कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। अब फोन को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसकी मिलने वाली बैटरी का पता चला है। आइए जानते हैं…
91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि OnePlus Nord 5 को TUV Rheinland वेबसाइट पर देखा गया है। इसका मॉडल नंबर CPH2079 है। लिस्टिंग से पता चला है कि अपकमिंग फोन में 6,650mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जिसे 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिल सकता है। इसके अलावा, लिस्टिंग से फोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स में दावा किया गया कि वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400e चिप दी जा सकती है। इसमें 6.77 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जो ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिए जाने की संभावना है।
यह फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।
लीक्स में दावा किया जा रहा है कि वनप्लस नॉर्ड 5 को जून या फिर जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 30 हजार रुपये से शुरू होती है। यह ग्राहकों के लिए कई आकर्षक कलर में ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा।
वनप्लस 13टी को पिछले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत मिड सेगमेंट में रखी गई है। इस स्मार्टफोन में Android 15 बेस्ड ColorOS 15, 1TB तक इंटरनल स्टोरेज और 16 जीबी तक रैम मिलती है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, फोन में 6.32 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1.5के, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language