12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus का नया फोन जल्द होगा लॉन्च, Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट!

OnePlus का नया स्मार्टफोन मार्केट में जल्द लॉन्च हो सकता है। हाल ही में कंपनी ने OnePlus 13 की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म की है।

Published By: Manisha

Published: Dec 03, 2024, 04:20 PM IST

OnePlus 13 स्मार्टफोन इंडिया लॉन्च हाल ही में कंफर्म किया गया है। फिलहाल, कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह फोन अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकता है। इसी के साथ लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही कंपनी मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लेकर आ सकती है। लीक की मानें, तो यह फोन Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल नहीं की है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि एक OnePlus स्मार्टफोन मॉडल नंबर ‘CPH2675′ के साथ Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि जल्द ही वनप्लस कंपनी मार्केट अपना एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस सर्टिफिकेशन साइट पर फोन का नाम रिवील नहीं हुआ है। इस वजह से साफ नहीं है कि यह कंपनी का अपकमिंग बजट फोन है या फिर प्रीमियम।

रिपोर्ट के मुताबिक, CPH2665 मॉडल नंबर OPPO A3 Pro को डेडिकेटेड है। यह फोन भारत में आ चुका है। ऐसे में अटकलें लगाई जा सकती है कि यह OPPO के किसी स्मार्टफोन का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

OnePlus 13 इंडिया लॉन्चिंग

हाल ही में कंपनी ने अपने अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म की है, जो कि OnePlus 13 है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए OnePlus 13 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। यह फोन तीन Midnight Ocean, Black Eclipse और Arctic Dawn कलर ऑप्शन के साथ दस्तक देगा।

TRENDING NOW

फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट कंपनी की साइट पर लाइव हो गई है, जिसमें फोन का डिजाइन लॉन्च से पहले कंफर्म हो चुका है। फिलहाल कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है। माना जा रहा है कि यह फोन अगले साल 2025 जनवरी में दस्तक देगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language