
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 12, 2025, 09:10 PM (IST)
OnePlus 13 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है। हालांकि, कंपनी OnePlus 13 सीरीज के बाद OnePlus 14 सीरीज नहीं बल्कि सीधे OnePlus 15 फोन लाने की तैयारी में है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के जरिए वनप्लस 15 स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स ऑनलाइन लीक हुई हैं। लीक की मानें, तो यह फोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकता है। साथ ही फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो यह फोन 1.5K फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर से लैस होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा
टिप्सटर Digital Chat Station ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक नए स्मार्टफोन के फीचर्स की डिटेल्स लीक की है। लीक की मानें, तो जल्द ही मार्केट में Snapdragon 8 Elite 2 (SM8850) चिप से लैस फोन आने वाला है। हालांकि, टिप्सटर ने इस पोस्ट में किसी स्मार्टफोन के नाम की डिटेल्स नहीं दी है। हालांकि, कमेंट सेक्शन में कहा जा रहा है कि टिप्सटर इस पोस्ट में OnePlus 15 की बात कर रहे हैं। और पढें: OnePlus 13s को मात्र 45720 में खरीदने का मौका, iPhone जैसे लुक वाले फोन पर बार-बार नहीं मिलता ऐसा Offer
अन्य फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस 15 फोन में 6.78 उंच का Flat LTOP डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K पिक्सल होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में iPhone जैसा डिजाइन मिल सकता है। इसके अलावा, सेटअप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसमें 50MP कैमरा मिल सकता है। चीनी मार्केट में यह फोन साल के अंत तक आ सकता है। वहीं, भारत में इसे अगले साल तक ही लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus 13 फोन भारतीय मार्केट में आ चुका है। यह फोन 69,999 रुपये की कीमत आया है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में तीनों ही कैमरे 50MP के हैं। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।