
OnePlus 11R स्मार्टफोन 7 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च होने वाला है, जिसे चीन में OnePlus Ace 2 के नाम से पेश किया जा सकता है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले अगामी डिवाइस की कई रिपोर्ट्स और लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब टिप्सटर अभिषेक यादव ने फोटो शेयर कर डिवाइस का डिजाइन रिवील किया है। इसके अलावा फीचर्स का भी खुलासा किया है। आइए जानते हैं…
OnePlus 11R 5G specs
16GB रैम और 5,400mAh बैटरी वाले OnePlus 12 पर 6000 का फ्लैट Discount, डील लपकने का सुनहरा चांस अभीयहां भी पढ़ें6.7″ 1.5K OLED display, 120Hz refresh rate, 2160Hz PWM dimming
Snapdragon 8+ Gen 1
LPDDR5 RAM, UFS 3.1 storage
Android 13
50MP IMX890+8MP+2MP
16MP front
5000mAh battery 100 watt charging
In-display FP scanner
Dual speakers
X-axis haptic motor
Plastic frame pic.twitter.com/baUAU89kXZ— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) January 30, 2023
अभिषेक यादव द्वारा शेयर की गई तस्वीर को देखने से पता चला है कि OnePlus 11R का डिजाइन OnePlus 11 से मिलता है। इसकी स्क्रीन कर्व्ड है, जिसके सेंटर में पंच-होल कटआउट है। लेकिन इसके रियर कैमरा मॉड्यूल पर Hasselblad की ब्रांडिंग नहीं है। फोन के राइट साइड में पावर बटन के साथ अलर्ट स्लाइडर दिया गया है, जिससे यूजर्स फोन को रिंग, साइलेंट और वाइब्रेशन मोड पर सेट कर सकेंगे।
टिप्सटर की मानें, तो OnePlus 11R स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5के रेजलूशन सपोर्ट करेगी। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, LPDDR5 RAM और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, यह हैंडसेट Android 13 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 11आर में 50MP IMX890+8MP+2MP का कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में X-axis हैप्टिक मोटर, फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं।
वनप्लस 11आर स्मार्टफोन 5000mAh की जंबो बैटरी से लैस हो सकता है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। साथ ही, इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक दिया जाएगा।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो OnePlus 11R की कीमत 45,000 से 50,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है और इसे कई कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language