comscore

Nothing Phone (3) से पहले कंपनी ला रही 3 नए फोन! CMF फोन भी दे सकता है दस्तक

Nothing कंपनी 4 मार्च को भारतीय मार्केट में नए डिवाइस लेकर आ सकती है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो Nothing Phone (3) से पहले कंपनी मार्केट में 3 नए फोन लॉन्च करेगी। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 28, 2025, 05:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing कंपनी जल्द ही भारत में एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह लॉन्च इवेंट 4 मार्च को आयोजित किया जाने वाला है। फिलहाल, कंपनी ने रिवील नहीं किया है कि इस इवेंट के दौरान कंपनी कौन-सा डिवाइस लेकर आने वाली है। खबरों की मानें, तो कंपनी इस दिन Nothing Phone (3) लॉन्च कर सकती है। हालांकि, लेटेस्ट लीक में कुछ अलग ही जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो नथिंग ब्रांड Nothing Phone (3) फोन से पहले मार्केट में 3 नए स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत

टिप्सटर Yogesh Brar ने अपने X हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि कंपनी Nothing Phone (3) फोन से पहले 3 स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर सकती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि Nothing Phone (3) फोन साल को कंपनी साल के सेकेंड हाफ में पेश कर सकती है। इससे पहले मार्च लॉन्च में कंपनी उन 3 नए स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। इस लिस्ट में CMF स्मार्टफोन भी शामिल हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन CMF Phone 2 हो सकता है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल CMF Phone 1 को लॉन्च किया था। news और पढें: Nothing Phone (3a) Lite का प्रमुख फीचर लीक, इस साल के अंत में देगा दस्तक!


इसके अलावा, कंपनी Nothing Phone (3) से पहले Nothing Phone (3a) फोन लेकर आ सकती है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है। वहीं, Nothing Phone (3) कंपनी का फ्लैगशिप फोन होगा। फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।

Nothing launch on March 4th

हाल ही में कंपनी ने नए लॉन्च इवेंट का ऐलान किया है। कंपनी 4 मार्च को भारत व ग्लोबल मार्केट में एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है, जो कि भारतीय समयानुसार 3.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने नए डिवाइस पेश कर सकती है। फिलहाल, फोन से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियली रिवील नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इस दिन Nothing Phone (3a) फोन को मार्केट में पेश किया जा सकता है। यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा।