
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 28, 2025, 05:24 PM (IST)
Nothing कंपनी जल्द ही भारत में एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह लॉन्च इवेंट 4 मार्च को आयोजित किया जाने वाला है। फिलहाल, कंपनी ने रिवील नहीं किया है कि इस इवेंट के दौरान कंपनी कौन-सा डिवाइस लेकर आने वाली है। खबरों की मानें, तो कंपनी इस दिन Nothing Phone (3) लॉन्च कर सकती है। हालांकि, लेटेस्ट लीक में कुछ अलग ही जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो नथिंग ब्रांड Nothing Phone (3) फोन से पहले मार्केट में 3 नए स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत
टिप्सटर Yogesh Brar ने अपने X हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि कंपनी Nothing Phone (3) फोन से पहले 3 स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर सकती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि Nothing Phone (3) फोन साल को कंपनी साल के सेकेंड हाफ में पेश कर सकती है। इससे पहले मार्च लॉन्च में कंपनी उन 3 नए स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। इस लिस्ट में CMF स्मार्टफोन भी शामिल हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन CMF Phone 2 हो सकता है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल CMF Phone 1 को लॉन्च किया था। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite का प्रमुख फीचर लीक, इस साल के अंत में देगा दस्तक!
People waiting for Nothing Phone 3 have to wait a little longer…
और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
There are 3 devices planned ahead of it. The madness starts with Phone 3a..
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) January 28, 2025
इसके अलावा, कंपनी Nothing Phone (3) से पहले Nothing Phone (3a) फोन लेकर आ सकती है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है। वहीं, Nothing Phone (3) कंपनी का फ्लैगशिप फोन होगा। फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।
हाल ही में कंपनी ने नए लॉन्च इवेंट का ऐलान किया है। कंपनी 4 मार्च को भारत व ग्लोबल मार्केट में एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है, जो कि भारतीय समयानुसार 3.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने नए डिवाइस पेश कर सकती है। फिलहाल, फोन से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियली रिवील नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इस दिन Nothing Phone (3a) फोन को मार्केट में पेश किया जा सकता है। यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा।