Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2025, 05:59 PM (IST)
NoiseFit Endeavour Pro स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की लेटेस्ट रग्ड स्मार्टवॉच है, जो कि खासतौर पर फिटनेस फोकस यूजर्स के लिए पेश की गई है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 1.5-inch AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 1000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। पानी से बचाव के लिए इसमें 5ATM रेटिंग मिलती है। कंपनी ने इसमें डुअल बैंड जीपीएस सिस्टम मिलता है, जिसके साथ 5 सैटेलाइट सिस्टम का सपोर्ट मौजूद है। इसमें कई हेल्थ व फिटनेट फीचर्स की भरमार है। साथ ही इसमें AI voice सर्च फीचर भी मौजूद है। आइए जानते हैं वॉच की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Amazon Great Freedom Festival 2025 sale: स्मार्टवॉच के लुढ़के दाम, मात्र Rs 999 में खरीदने का मौका
कंपनी ने NoiseFit Endeavour Pro को कंपनी ने 9,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसे आप Gonoise.com, Amazon.in, Flipkart के जरिए आज से खरीद सकते हैं। इस वॉच में Carbon Black और Driftstone Beige कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: Best Gadgets for Raksha Bandhan Gifts: राखी पर बहन को गिफ्ट करें ये स्मार्ट गैजेट्स, कीमत 999 रुपये से शुरू
फीचर्स की बात करें, तो NoiseFit Endeavour Pro में 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 466×466 पिक्सल है। डिस्प्ले में आपको 1000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इस वॉच में कई तगड़े हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें Heart rate, SpO2, accelerometer, gyroscope, magnetometer आदि शामिल है। और पढें: 40 घंटे चलने वाले ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत
वहीं, फिटनेस के लिए वॉच में मल्टी-स्पोर्ट्स मोड, डुउल बैंड जीपीएस और 9-axis motion शामिल है। यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक की यूसेज देती है। वहीं, स्टैंडबाय पर इसका इस्तेमाल 30 दिन तक किया जा सकता है। इस वॉच को फुल चार्ज होने में कुल 2 घंटे लगते हैं।
लोकेशन ट्रैकिंग के लिए इसमें डुअल-बैंड जीपीएस सपोर्ट मिलता है, जिसके साथ 5 सैटेलाइट सिस्टम दिया गया है। इस वॉच में AI वॉइस सर्च फीचर भी मौजूद है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें 2W फ्लैशलाइट मिलती है। पानी से बचाव के लिए इसमें 5ATM रेटिंग मिलती है।