Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 15, 2023, 12:19 PM (IST)
इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Noise ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्मार्टवॉच ColorFit Pro 4 GPS को पेश किया है। इसका डिजाइन शानदार है और इसमें बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। अब मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो न्वाइज की नई वॉच में हार्ट-रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन तक मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में बड़ी बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में एक सप्ताह काम करती है। और पढें: Noise Master Buds Max हेडफोन Bose साउंड के साथ लॉन्च, चलेगा पूरे 60 घंटे, जानें कीमत
न्वाइज ने अपनी नई स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 240 x 284 पिक्सल और ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए बिल्ट-इन GPS का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में वॉकिंग और रनिंग जैसी एक्टिविटी ट्रैक करने की सुविधा मिलती है। और पढें: NoiseFit Endeavour Pro रफ-एंड-टफ रग्ड स्मार्टवॉच लॉन्च, डुअल-बैंड GPS के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स
यूजर की हेल्थ को ध्यान में रखकर कंपनी ने न्वाइज कलरफिट प्रो में हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के साथ-साथ स्लीप व फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड और ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है। वहीं, यूजर इस वॉच के जरिए स्ट्रेस को भी मॉनिटर कर सकते हैं। और पढें: Amazon Great Freedom Festival 2025 sale: स्मार्टवॉच के लुढ़के दाम, मात्र Rs 999 में खरीदने का मौका
Noise ColorFit Pro 4 GPS स्मार्टवॉच 250mAh की बैटरी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में पूरे 7 दिन तक चलती है। इसके अतिरिक्त नई वॉच में म्यूजिक कंट्रोल और कॉल व मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर दिए गए हैं।
ColorFit Pro 4 GPS की कीमत 2,999 रुपये है। यह वॉच जेट ब्लैक, कॉपर ब्राउन, गोल्ड वाइन, एक्टिव ब्लू और शेडो ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इस वॉच को ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और कंपनी के ई-स्टोर से खरीद सकते हैं।
बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने यानी दिसंबर में Noise ColorFit Pro 4 Alpha को लॉन्च किया था। इसकी कीमत बजट रेंज में है। स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। इसका डिस्प्ले 368 x 448 पिक्सल रेजलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। साथ ही, वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड सहित ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच से हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन के साथ-साथ स्लीप व स्ट्रेस को भी मॉनिटर किया जा सकता है।