04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Noise ColorFit Pro 4 GPS भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

Noise ColorFit Pro 4 GPS स्मार्टवॉच से पर्दा उठ गया है। इस वॉच में बड़ी स्क्रीन से लेकर दमदार बैटरी तक दी गई है। कीमत जानने के लिए नीचे खबर में पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 15, 2023, 12:19 PM IST

Noise ColorFit Pro 4 GPS

Story Highlights

  • Noise ColorFit Pro 4 GPS स्मार्टवॉच ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है।
  • यह स्मार्टवॉच 100 स्पोर्ट्स मोड और पावरफुल बैटरी से लैस है।
  • न्वाइज की स्मार्टवॉच की कीमत 3000 रुपये से कम है।

इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Noise ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्मार्टवॉच ColorFit Pro 4 GPS को पेश किया है। इसका डिजाइन शानदार है और इसमें बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। अब मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो न्वाइज की नई वॉच में हार्ट-रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन तक मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में बड़ी बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में एक सप्ताह काम करती है।

Noise ColorFit Pro 4 GPS के स्पेसिफिकेशन

न्वाइज ने अपनी नई स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 240 x 284 पिक्सल और ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए बिल्ट-इन GPS का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में वॉकिंग और रनिंग जैसी एक्टिविटी ट्रैक करने की सुविधा मिलती है।

हेल्थ फीचर

यूजर की हेल्थ को ध्यान में रखकर कंपनी ने न्वाइज कलरफिट प्रो में हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के साथ-साथ स्लीप व फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड और ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है। वहीं, यूजर इस वॉच के जरिए स्ट्रेस को भी मॉनिटर कर सकते हैं।

बैटरी

Noise ColorFit Pro 4 GPS स्मार्टवॉच 250mAh की बैटरी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में पूरे 7 दिन तक चलती है। इसके अतिरिक्त नई वॉच में म्यूजिक कंट्रोल और कॉल व मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर दिए गए हैं।

कितनी है कीमत

ColorFit Pro 4 GPS की कीमत 2,999 रुपये है। यह वॉच जेट ब्लैक, कॉपर ब्राउन, गोल्ड वाइन, एक्टिव ब्लू और शेडो ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इस वॉच को ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और कंपनी के ई-स्टोर से खरीद सकते हैं।

TRENDING NOW

पिछले महीने लॉन्च हुई यह स्मार्टवॉच

बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने यानी दिसंबर में Noise ColorFit Pro 4 Alpha को लॉन्च किया था। इसकी कीमत बजट रेंज में है। स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। इसका डिस्प्ले 368 x 448 पिक्सल रेजलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। साथ ही, वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड सहित ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच से हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन के साथ-साथ स्लीप व स्ट्रेस को भी मॉनिटर किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Noise

Select Language