
MWC 2025: Lenovo ने MWC 2025 में Yoga 7 2-in-1 लैपटॉप्स पेश किए हैं। इन लैपटॉप्स में AMD Ryzen AI प्रोसेसर के साथ-साथ 2.8k OLED डिस्प्ले दिया गया है। इतना ही नहीं, कपनी ने इन लैपटॉप्स में सिग्नेचर 360 डिग्री हिंज भी मिलता है। लैपटॉप्स को दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। इन्हें खासतौर पर क्रिएटिव प्रोफेशनल के लिए लाया गया है। आइये, लैपटॉप्स के सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
Lenovo Yoga 7 2-in-1 लैपटॉप्स को 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में लाया गया है। 14 इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप में AMD Ryzen AI 300 प्रोसेसर के साथ-साथ एडवांस्ड AI कैपेबिलिटीज के लिए 50 TOPS NPU (Neural Processing Unit) मिलता है। लैपटॉप में 32GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक PCIe Gen 4 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
यह लैपटॉप ग्राफिक्स डिजाइन और वीडियो एडिटिंग जैसे कामों के लिए भी अच्छा ऑप्शन है। इस सीरीज के लैपटॉप्स में 2.8k PureSight OLED डिस्प्ले दिए गए हैं। इन डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1,100 nits और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
16 इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप का वजन 1.79 ग्राम है। यह 15.85 मोटा है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों लैपटॉप्स में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB-C, HDMI 2.1 और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। इनमें 70Whr की बैटरी मिलती है। कंपनी ने अभी इन लैपटॉप्स की कीमत रिवील नहीं की है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी के साथ लैपटॉप पूरे दिन की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकता है।
इसके अलावा, कंपनी ने MWC 2025 में लेनोवो योगा सोलर पीसी कॉन्सेप्ट भी पेश किया है। इसके नाम से ही पता चल रहा कि यह एक सौर ऊर्जा से चलने वाला लैपटॉप है। कंपनी ने इसे एक सोलर पैनल से लैस बनाया है। इस सोल पैनल की रूपांतरण दर 24 प्रतिशत है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language