
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 06, 2025, 04:50 PM (IST)
MrBeast
YouTube के सबसे बड़े और फेमस क्रिएटर MrBeast यानी Jimmy Donaldson ने हाल ही में AI की तेजी से बढ़ती क्षमता को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे AI टूल्स जैसे Sora और Veo 3 हाई क्वालिटी वाली वीडियो बनाने में सक्षम हो रहे हैं, यह Youtube और लाखों कंटेंट क्रिएटर्स के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। MrBeast ने ‘X’ पर पोस्ट किया कि जब AI वीडियो असली वीडियो जितने अच्छे हो जाएंगे, तो YouTube और उससे कमाई करने वाले क्रिएटर्स पर क्या होगा, यह सोचना भी काफी डरावना है। और पढें: OpenAI ला रहा है नया TikTok जैसा App, लेकिन हर वीडियो होगा AI जनरेटेड
AI वीडियो के बढ़ते असर पर MrBeast की चिंता तब सामने आई है, जब OpenAI ने अपना नया AI वीडियो टूल Sora 2 लॉन्च किया है। यह टूल iOS पर भी उपलब्ध है, जिससे लगभग कोई भी यूजर आसानी से AI वीडियो बना सकता है। इसके साथ ही Meta ने भी अपने AI App में AI-generated content शेयर करने के लिए एक खास AI-only feed लॉन्च किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे टूल्स क्रिएटर्स के काम और कॉपीराइट्स पर प्रभाव डाल सकते हैं। और पढें: Photoshop यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इसमें ही मिलेगा Google का Nano Banana, मिनटों में बनेगी 3D और 4K तस्वीरें
हालांकि MrBeast अब AI को लेकर चेतावनी दे रहे हैं लेकिन साल की शुरुआत में उन्होंने खुद अपने प्लेटफॉर्म ViewStats पर AI टूल इस्तेमाल करने की कोशिश की थी। ViewStats जो कि MrBeast द्वारा co-founded है, Youtube क्रिएटर्स के लिए कई मददगार टूल्स देता है। उन्होंने AI थंबनेल टूल भी लॉन्च किया था, जिससे क्रिएटर्स जल्दी थंबनेल बना सकें, लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि इससे थंबनेल बनाने वाले लोगों की नौकरी खतरे में आ सकती है। और पढें: YouTube में एक साथ आ रहे कई फीचर्स, बदल जाएगा वीडियो बनाने और गाने सुनने का अंदाज
MrBeast ने AI थंबनेल टूल हटा दिया और इसके बजाय क्रिएटर्स को असली कलाकारों से जोड़ने का नया तरीका बनाया। उन्होंने जून में कहा, “आपके फीडबैक के लिए धन्यवाद। हमने ViewStats का AI थंबनेल टूल हटा दिया और अब क्रिएटर्स असली थंबनेल कलाकारों से सीधे संपर्क कर सकते हैं।” यह दिखाता है कि MrBeast AI के फायदे लेना चाहते हैं, लेकिन साथ ही असली कलाकारों और उनके काम की सुरक्षा को भी महत्व देते हैं।