Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 11, 2025, 01:04 PM (IST)
Motorola Razr 60 सीरीज भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती है। लॉन्च से पहले सीरीज के फोन लीक्स का हिस्सा बने हुए हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Motorola Razr 60 Ultra फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। इन लीक रेंडर्स के जरिए फोन का लुक और नया कलर ऑप्शन देखने को मिला है। लीक की मानें, तो फोन के बैक पर faux leather फिनिश दी जा सकती है। बता दें, कंपनी ने पिछले साल Motorola Razr 50 Ultra में भी यह फिनिश दिया गया था। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
Android Headlines की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Motorola Razr 60 Ultra फोन के रेंडर्स लीक किए गए हैं। जैसे कि हमने बताया फोन के रेंडर्स से फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन देखने को मिला है। कंपनी इस बार डार्क ग्रीन कलर ऑप्शन पेश कर सकती है। वहीं , पिछले साल कंपनी ने फोन को Spring Green कलर ऑप्शन में पेश किया था। और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें
डिजाइन की बात करें, तो यह फोन देखने में पिछले साल के मॉडल की तरह की लग रहा है। इस बार भी फोन के बैक पर बड़ा कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके साथ LED लाइट को जगह दी गई है। और पढें: Moto G06 Power 5G की पहली सेल आज, 681 रुपये महीने पर खरीदने का मौका
फोन के लीक फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.9 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले मिल सकता है। इसके साथ बैक में कंपनी 4 इंच का कवर डिस्प्ले दे सकती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite फ्लैगशिप प्रोसेसर से लैस होगा सकता है। फोन में 12GB RAM मिलने की उम्मीद है। इसके साथ फोन में 256GB स्टोरेज मिल सकती है। फोन की बैटरी 4000mAh की होगी।
फिलहाल, कंपनी ने Motorola Razr 60 सीरीज से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में कंपनी सीरीज के फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स ऑफिशियल कर सकते हैं।