Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 20, 2023, 03:00 PM (IST)
Motorola G-सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto G53 को जल्द ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस ही बीच अपकमिंग डिवाइस को हाल ही में BIS वेबसाइट पर देखा गया है। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं, जिनसे कीमत व फीचर का पता चला है। आइए जानते हैं मोटो जी53 की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में… और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Moto G53 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.53 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें पंच-होल कटआउट दिया जाएगा, जिसमें 8MP का कैमरा मौजूद होगा। वहीं, पावर के लिए फोन में क्वालकॉम के Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें
मोटो जी53 eSIM और NFC सपोर्ट करेगा। डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसे USB टाईप-सी पोर्ट से चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर भी मिलेंगे। और पढें: Moto G06 Power 5G की पहली सेल आज, 681 रुपये महीने पर खरीदने का मौका
अपकमिंग डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेंसर मौजूद होगा।
प्राइस बाबा की रिपोर्ट में बताया गया है कि Moto G53 5G स्मार्टफोन को सिंगल 4GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 209 यूरो यानी करीब 18,500 रुपये रखी जा सकती है। भारतीय बाजार में भी इसकी कीमत 20 हजार से कम होने की उम्मीद है। हालांकि, अगामी फोन की लॉन्चिंग या कीमत से जुड़ी फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि मोटोरोला ने पिछले साल अप्रैल में Moto G52 को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसमें 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले और Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें, तो मोटो जी 52 में 5,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।