comscore

Motorola Edge 60 Pro के लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, जानें कितना होगा दाम

Motorola Edge 60 Pro भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन के कलर ऑप्शन रिवील हो गए हैं। इसके फीचर्स सामने आ चुके हैं। अब डिवाइस की कीमत लीक हो गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 28, 2025, 04:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन 30 अप्रैल, 2025 को भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले अपकमिंग डिवाइस की कीमत सामने आ गई है। बता दें कि कीमत की जानकारी आने से पहले फोन की माइक्रो-साइट Flipkart पर लाइव हुई थी। इससे फोन के कलर ऑप्शन का पता चला। इसके अलावा, हैंडसेट में मिलने वाले प्रमुख फीचर्स की जानकारी मिली। news और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अभी तक Motorola Edge 60 Pro की प्राइसिंग से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन टिप्स्टर अभिषेक यादव का दावा है कि स्मार्टफोन की कीमत 32 हजार रुपये आसपास रखी जा सकती है। इसके आने से मार्केट में Xiaomi और Realme जैसी कंपनियों को जोरदार चुनौती मिलेगी। news और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें

मिल सकते हैं ये फीचर्स

जबरदस्त फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला ऐज 60 प्रो मं ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का सोनी-एलवायटी 700सी लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50MP का सेंसर मौजूद है। इसको एआई सुपर जूम का सपोर्ट मिला है। news और पढें: Moto G06 Power 5G की पहली सेल आज, 681 रुपये महीने पर खरीदने का मौका

फोन में पावर के लिए MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें LPDDRSX रैम मिलेगी। इसके साथ AI फीचर्स भी मिलेंगे। अब बैटरी पर आएं, तो स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ दस्तक देगा। इसको 90 वॉट वायर फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

डिस्प्ले और ऑपरेटिंग सिस्टम

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड ट्रू कलर डिस्प्ले दिया गया है। यह वॉटर टच 3.O से लैस है। यानी गीले हाथों से भी डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकेगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और रेजलूशन 1.5के है। इसको IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है। वहीं, यह फोन Android 15 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी

इस डिवाइस में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा। यह फोन ग्राहकों के लिए ग्रे, ब्लू और पर्पल कलर में उपलब्ध होगा।