
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 03, 2025, 05:07 PM (IST)
Motorola Edge 60 Neo स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन के सभी फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.4 इंच डिस्प्ले का साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन की बैटरी 4310mAh की होगी। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Moto X70 Air: Samsung-Apple-Tecno को टक्कर देने आ रहा Moto का सबसे पतला फोन, फीचर्स कंफर्म
Debayan Roy (@gadgetsdata) ने अपने X हैंडल के जरिए Motorola Edge 60 Neo से जुड़ी डिटेल्स लीक की है। लीक के मुताबिक, यह फोन यूरोप में 3 से 6 दिन में लॉन्च हो सकता है। वहीं, भारत में इसे सितंबर के अंत तक या फिर अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
The compact Motorola phone : Moto Edge 60 Neo is indeed coming 😍
और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें
✅ It’ll launch in Europe in 3 to 6 days (less than one week)
✅ Later, It will launch in India 🇮🇳 , expect it ~late September / early October
✅ Compact OLED panel, Main + UW + Telephoto 📸
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) September 3, 2025
टिप्सटर ने फोन के कुछ स्पेक्स भी लीक किए हैं। लीक के मुताबिक, यह फोन OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड सेंसर व टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है।
पुराने फोन की तुलना में Motorola Edge 50 Neo में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K हो सकता है। इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट व 3000 nits तक की ब्राइटनेस दी जा सकती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 मिल सकता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग मिल सकती है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ फोन में 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50M का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर व 10MP का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।