Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 09, 2025, 06:26 PM (IST)
Motorola Edge 60 स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। इससे पहले कंपनी मार्केट में Motorola Edge 60 Fusion फोन लेकर आ चुकी है, जो कि Motorola Edge 50 Fusion का गी अपग्रेड वर्जन है। वहीं, अब सीरीज के तहत Edge 60, Edge 60 Pro और Edge 60 Stylus फोन को लेकर आया जा सकता है। फोन के मॉडल्स TENAA पर स्पॉट हो चुके हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन के प्रमोशनल इमेज सामने आई है, जिसमें फोन के कलर ऑप्शन भी देखने को मिल रहे हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Year Ender 2025: इस साल इन Top-5 Foldable स्मार्टफोन्स ने मचाया तहलका, जानें कीमत और फीचर्स
YTECHB की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Motorola Edge 60 फोन के कुछ प्रमोशनल तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में फोन के कई कलर ऑप्शन सामने आए हैं, जिसमें ग्रीन, ब्लू और पर्ल कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन्हें Pantone Shamrock Green, Gibraltar Sea और Pantone Plumperfect or Dark Magenta नाम से पेश किया जा सकता है। और पढें: Motorola Edge 70 फोन अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा
फोन के बैक पर वीगन-लैदर कलर डिजाइन दिया जा सकता है। इसके अलावा, वॉल्यूम रॉकर को फोन के बाएं किनारे पर जगह दी जा सकती है। फोन के बैक पर फोटोग्राफी के लिए वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है इसके साथ LED फ्लैश को जगह दी गई है। और पढें: Smartphones launch Next Week: OnePlus 15R से लेकर Realme NARZO 90 5G तक, भारत में दस्तक देंगे ये फोन
LED फ्लैश मॉड्यूल के ऊपर Sony Lytica सेंसर OIS टेक्स्ट के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा, Motorola Edge 60 फोन में AI फीचर भी मिल सकते हैं, जिसमें Magic Canvas, Catch Me Up, AI Search, Journal आदि शामिल होंगे।
लीक फीचर्स की बात करें, तो Motorola Edge 60 फोन में 6.67 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300/Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 10MP का सेकेंडरी कैमरा व 50MP का तीसरा कैमरा शामिल हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का ही फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसकी बैटरी 5,500mAh की हो सकती है, जिसके साथ 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आदि मिल सकता है।