comscore

Apple AirTag और Jio Tag को टक्कर देने आ गया Moto Tag, जानें कीमत

Moto Tag भारत में फाइनली लॉन्च हो गया है। यह टैग मार्केट में मौजूद Apple AirTag और Jio Tag को कड़ी टक्कर देने वाला है। यहां जानें कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 22, 2025, 06:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto Tag India launch: Motorola कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च किया है। वहीं, इसके बाद अब कंपनी ने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को भारत में एक्सपेंड करते हुए अपना ट्रैकिंग डिवाइस Moto Tag भारत में लॉन्च कर दिया है। नाम से जाना जा सकता है कि भारतीय मार्केट में यह डिवाइस सीधे तौर पर Apple AirTag और Jio Tag को कड़ी टक्कर देने वाला है। खूबियों की बात करें, तो मोटो टैग काफी हल्का, वायरलेस और वॉटरप्रूफ है। यह डिवाइस 100 मीटर तक की रेंज में मौजूद आपके गुम हुए सामान को ढूंढ निकालता है। कंपनी ने इस टैग को Google के Find My Device नेटवर्क सपोर्ट के साथ पेश किया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, खूबियों और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 4500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Motorola फ्लिप फोन 2449 रुपये महीने पर होगा आपका, लपकें धमाकेदार Deal

Moto Tag Price in India and Availability

कंपनी ने Moto Tag को 2,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इसकी सेल भारत में कल 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इसे आप Motorola की वेबसाइट व Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। इस टैग को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Sage Green और Starlight Blue ऑप्शन में पेश किया है। news और पढें: Motorola Edge 70 बड़ी बैटरी के साथ भारत में देगा दस्तक! इतनी होगी कीमत

Moto Tag Features

फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने Moto Tag को Google के Find My Device नेटवर्क के साथ पेश किया है। इस डिवउस के साथ आप विभिन्न आइटम्स चाभी, पर्स, लगेज, बाइक व Pets आदि पर लगा सकते हैं। यह डिवाइस ब्लूटूथ के जरिए नजदीकी डिवाइस को ट्रैक कर उसकी लोकेशन आपको बताएगा, जिसमें Bluetooth v5.4 मौजूद है। मोटो टैग गुम हुए समान की सटिक लोकशन प्रोवाइड करेगा। यह डिवाइस Android 9.0 व इससे लेटेस्ट वर्जन वाले एंड्रॉइड डिवाइस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसका ब्लूटूथ इनेबल स्मार्टफोन व टैब पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह डिवाइस End-to-End Encryption फीचर के साथ आता है, जो कि गुम हुए समान की लोकेशन फाइंड माई डिवाइस ऐप के जरिए सिर्फ उसके मालिक को ही देगा। जैसे कि हमने बताया यह डिवाइस 100 मीटर तक की रेंज में काम करता है। इस टैग का डायमेंशन 31.9mm x 8mm और भार 7.5g है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP67 रेटिंग मिलती है।