Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 13, 2023, 10:59 AM (IST)
मोबाइल यूजर्स को साल की शुरुआत में झटका लग सकता है। टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही 4G सर्विसेज को महंगा करने वाली हैं यानी कॉल की दरें बढ़ने वाली है। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां (Airtel, Vodafone-Idea और Jio) अपनी ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाने वाली है। टेलीकॉम कंपनियों का यह फैसला 5G यूजर्स को ज्यादा डेटा ऑफर करने के लिए हो सकता है, क्योंकि 4G के मुकाबले 5G नेटवर्क में डेटा तेजी से खपत होती है। डेटा कोटा बढ़ाने से टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को कम दर पर प्रति GB डेटा ऑफर करेगी। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, BNP Paribas सिक्योरिटीज ने अनुमान लगाया है कि टेलीकॉम कंपनियां 4G सर्विसेज के लिए कॉल दरें बढ़ा सकती हैं। BNP Paribas ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2023 में टेलीकॉम इंडस्ट्री अपना रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में पहुंचाने की तैयारी में है। इसके लिए पिछले दो साल से चल रहे ARPU बढ़ाने का ट्रेंड आगे बढ़ सकता है। इसके अलावा एजेंसी ने यह भी अनुमान लगाया है कि 5G हैंडसेट की कीमत 4G डिवाइस के मुकाबले ज्यादा रहेगी। आने वाले दिनों में Jio सस्ता 5G डिवाइस बाजार में उतार सकती है। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
एजेंसी द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन-आइडिया अपने दोनों प्रतिद्वंदी कंपनियों से 5G लॉन्च में पिछड़ गई है। टेलीकॉम कंपनी Airtel को इसका सबसे बड़ा फायदा मिल रहा है।
इस साल एयरटेल और Jio दोनों ही अपने 5G सर्विस को एक्सपेंड करने पर फोकस करेंगी। अब तक इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने 100 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। जियो ने 101 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत की है। वहीं, Airtel ने 30 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस शुरू की है।
5G लॉन्च से पहले भी टेलीकॉम कंपनियों ने ARPU बढ़ाने के संकेत दिए थे। ARPU बढ़ाने से टेलीकॉम कंपनियों को अपनी 5G इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने में मदद मिलेगी। साथ ही, यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी ऑफर की जाएगी।