
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Microsoft Surface Event 2023: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मेगा इवेंट में लंबे समय से चर्चा में बने Microsoft Copilot को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। यह असिस्टेंट टूल AI टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसे खासतौर पर यूजर्स की सुविधा के लिए तैयार किया गया है और इससे उनकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा। इस टूल का सपोर्ट Windows 11 से लेकर Edge और Bing तक में मिलेगा।
माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट और कंज्यूमर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Yusuf Mehdi ने कहा कि हम एआई के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं, जो मौलिक रूप से बदल रहा है कि हम टेक्नोलॉजी से कैसे जुड़ते हैं और उससे लाभ उठाते हैं।
चैट इंटरफेस और बड़े-भाषा मॉडल के अभिसरण के साथ, अब आप प्राकृतिक भाषा में जो चाहते हैं वह पूछ सकते हैं, और तकनीक जवाब देने के लिए काफी स्मार्ट है।हमनें माइक्रोसॉफ्ट में इसके बारे में सोचा और कोपायलट को पेश किया।
माइक्रोसॉफ्ट का कोपायलट एक AI कम्पैनियन है। यह टूल आपकी बेहतर तरीके से मदद करने के लिए वेब और आपके वर्क डेटा का सहारा लेता है। साथ ही, यह आपकी प्राइवेसी को बरकरार रखता है। कंपनी का मानना है कि इसके आने से रोजमर्रा के काम को आसानी से निपटाया जा सकेगा। इस फीचर का सपोर्ट विंडोज 11 (Windows 11) के अपडेट के साथ दिया जाएगा, जो 26 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा। इसके अलावा, विंडोज 11 में 200 नए फीचर्स मिलेंगे, जिनके जरिए यूजर्स अपने कार्य को तेजी से पूरा कर सकेंगे।
1 नवंबर से कोपायलट टूल Microsoft 365 एंटरप्राइज और आम यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा। इसके जरिए डॉक्यूमेंट्स को एडिट करने से लेकर शानदार विजुअल, ग्राफिक्स और सोशल मीडिया पोस्ट क्रिएट करने में मदद मिलेगी।
माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग और ऐज में कोपायलट टूल देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही दोनों प्लेटफॉर्म को अपग्रेड भी किया गया है। इनमें अब चैट हिस्ट्री के आधार पर पर्सनालाइज्ड सजेशन मिलेंगे।
बिंग में DALL.E 3 मॉडल को अपडेट किया गया है। इसके अलावा, नए कंटेंट क्रेडेंशियल को शामिल किया गया है, जो सभी AI द्वारा बनाई गई तस्वीरों में अदृश्य डिजिटल वॉटरमार्क जोड़ने के लिए क्रिप्टोग्राफिक तरीकों का इस्तेमाल करेंगे।
बिंग और ऐज में एआई के आने से अब यूजर्स को सटीक जानकारी मिलेगी। जल्द ही, यूजर्स सेव्ड फोटो और इमेज के जरिए शॉपिंग कर पाएंगे। इससे शॉपिंग अनुभव बेहतर होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language