Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 31, 2023, 06:51 PM (IST)
Meta अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। AI के बढ़ते चलन के साथ-साथ यह खबरें भी लगातार चर्चा में बनी हुईं हैं कि AI मॉडल्स को ट्रेनिंग देने के लिए कंपनियां लोगों के पर्सनल डेटा का यूज करती हैं। इसको देखते हुए अब Meta ने अपने हेल्प रिसोर्स सेंटर को अपडेट किया है। नए अपडेट के नए फॉर्म के साथ मेटा यूजर्स को एक नया ऑप्शन दे रहा है। इसके चलते अब यूजर्स सिलेक्ट कर सकते हैं कि वे अपना पर्सनल डेटा जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए देना चाहते हैं या नहीं। आइये, इसके बारे में डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारत में उपलब्ध, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
CNBC की लेटेस्ट रिपोर्ट अनुसार, फेसबुक यूजर्स अपनी उन पर्सनल डिटेल को डिलीट कर सकते हैं, जिन्हें वे कंपनियों को उनके AI मॉडल्स ट्रेन करने के लिए नहीं देना चाहते हैं। और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात
अपडेट के साथ फेसबुक हेल्प सेंटर रिसोर्स सेंटर सेक्शन में यूजर्स को एक नया Generative AI Data Subject Rights फॉर्म मिल रहा है। यह यूजर्स को एक रिक्वेस्ट सबमिट करने का ऑप्शन दे रहा है। यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप द्वारा यूज की जा रही उनकी जानकारी के लिए रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं, जिनका यूज जेनरेटिव AI मॉडल की ट्रेनिंग के लिए किया जा रहा है। और पढें: Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस की सेल भारत में शुरू, पहली सेल में हजारों की छूट में खरीदने का मौका
जेनरेटिव AI मॉडल की ट्रेनिंग में यूज हो रहे फेसबुक डेटा को डिलीट करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
Meta की यह पहल यूजर्स को अपना पर्सनल डेटा सुरक्षित रखने में मदद करेगा। वे अपने अनुसार डेटा को मैनेज या डिलीट कर सकते हैं।