comscore

Meta आपकी पर्सनल डिटेल नहीं कर पाएगा यूज, फॉलो करें ये स्टेप्स

Meta यूजर्स अब कंपनियों को उनकी पर्सनल डिटेल का यूज करने से रोक सकते हैं। जेनरेटिव AI टूल को ट्रेनिंग देने के लिए यूज हो रहे पर्सनल डेटा पर रोक लगाई जा सकती है।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 31, 2023, 06:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Meta यूजर्स प्राइवेसी पॉलिसी पेज पर जाकर अपनी डिटेल डिलीट कर सकते हैं।
  • मेटा के हेल्प रिसोर्स सेंटर में एक नया ऑप्शन मिल रहा है।
  • AI मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए यूज हो रही पर्सनल डिटेल पर रोक लगाई जा सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। AI के बढ़ते चलन के साथ-साथ यह खबरें भी लगातार चर्चा में बनी हुईं हैं कि AI मॉडल्स को ट्रेनिंग देने के लिए कंपनियां लोगों के पर्सनल डेटा का यूज करती हैं। इसको देखते हुए अब Meta ने अपने हेल्प रिसोर्स सेंटर को अपडेट किया है। नए अपडेट के नए फॉर्म के साथ मेटा यूजर्स को एक नया ऑप्शन दे रहा है। इसके चलते अब यूजर्स सिलेक्ट कर सकते हैं कि वे अपना पर्सनल डेटा जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए देना चाहते हैं या नहीं। आइये, इसके बारे में डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं। news और पढें: Facebook पर फोटो पोस्ट नहीं की? कोई बात नहीं, अब नया Meta AI फीचर करेगा ये खास काम

Meta के अपडेट में मिल रही यह सुविधा

CNBC की लेटेस्ट रिपोर्ट अनुसार, फेसबुक यूजर्स अपनी उन पर्सनल डिटेल को डिलीट कर सकते हैं, जिन्हें वे कंपनियों को उनके AI मॉडल्स ट्रेन करने के लिए नहीं देना चाहते हैं।  news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

अपडेट के साथ फेसबुक हेल्प सेंटर रिसोर्स सेंटर सेक्शन में यूजर्स को एक नया Generative AI Data Subject Rights फॉर्म मिल रहा है। ह यूजर्स को एक रिक्वेस्ट सबमिट करने का ऑप्शन दे रहा है। यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप द्वारा यूज की जा रही उनकी जानकारी के लिए रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं, जिनका यूज जेनरेटिव AI मॉडल की ट्रेनिंग के लिए किया जा रहा है।  news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

कैसे हटाएं पर्सनल डेटा ?

जेनरेटिव AI मॉडल की ट्रेनिंग में यूज हो रहे फेसबुक डेटा को डिलीट करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले Meta के प्राइवेसी पॉलिसी पेज पर जाएं। या आप यहां क्लिक करके भी सीधा पेज पर पहुंच सकते हैं।
  • यहां Generative AI Data Subject Rights के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर Learn more and submit requests here ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • अब ट्रेनिंग के लिए यूज हो रही किसी भी पर्सनल इंफॉर्मेशन को डिलीट करने के लिए दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट कर लें। 
  • इसके बाद यूजर्स को एक सिक्योरिटी चैक टेस्ट पास करना होगा। हालांकि, हो सकता है कि किसी बग के चलते आपको अभी यह प्रोसेस करने में समस्या का सामना करना पड़े।

Meta की यह पहल यूजर्स को अपना पर्सनल डेटा सुरक्षित रखने में मदद करेगा। वे अपने अनुसार डेटा को मैनेज या डिलीट कर सकते हैं।