Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 02, 2023, 02:34 PM (IST)
Meta पिछले कई महीनों से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को कड़ी टक्कर देने के लिए नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट सामने आई, जिससे पता चला कि कंपनी जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, उसका कोड नेम Project 92 है। अब डेवलपर Alessandro Paluzzi ने कुछ स्क्रीनशॉर्ट साझा किए हैं। इनमें एक ऐप के इंटरफेस को देखा जा सकता है, जिसका नाम ‘Threads’ है। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
Alessandro Paluzzi द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को देखने से पता चला है कि थ्रेड्स ऐप का उपयोग करने के लिए यूजर्स इंस्टाग्राम (Instagram) आईडी से लॉग-इन करना होगा। इस ऐप का इंटरफेस ट्विटर से मिलता-जुलता है। इसमें ट्विटर की तरह फॉलोवर्स की लिस्ट दिखाई दे रही है। यूजर्स इस ऐप में ट्वीट की तरह अपना ओपिनियन या फिर कंटेंट थ्रेड कर सकते हैं। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
Here’s the store listing screenshots 👇🏻 pic.twitter.com/kBK9OSRhNF
और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) July 1, 2023
स्क्रीनशॉर्ट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर रिप्लाई करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, थ्रेड्स ऐप में मिलने वाले लाइक, शेयर और रिपोस्ट बटन का लुक भी ट्विटर में मिलने वाले बटन्स से मिलता है। वहीं, मेटा के नए ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूजर की प्रोफाइल फोटो छोटे सर्किल में दिखाई दे रही हैं।
थ्रेड ऐप गलती से गूगल प्ले-स्टोर पर लिस्ट हो गया था, जहां से इसके स्क्रीनशॉर्ट लिए गए। हालांकि, अब मेटा के ऐप को प्ले-स्टोर से हटा दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि ऐप को जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।
आपको बता दें कि मेटा ने पिछले महीने VR हैडसेट Quest 2 के लिए नए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था। इसका नाम Meta Quest+ है। इस मेंबरशिप प्लान को लेने वाले यूजर्स को फ्री गेम्स के साथ एक्सट्रा वीआर कंटेंट देखने को मिलेगा।
कंपनी के मुताबिक, Meta Quest+ सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 7.99 डॉलर (लगभग 655 रुपये) प्रति माह है। यूजर इस प्लान को सालभर के लिए 59.99 डॉलर (लगभग 4,917 रुपये) खर्च करके खरीद सकते हैं। यह प्लान अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत Meta Quest+ प्लान को भारतीय यूजर्स के लिए भी पेश किया जाएगा।