
Meta Ray-Ban Smart Glasses आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। मेटा ने इसे EssilorLuxottica के साथ साझेदारी में उतारा गया है। यह Meta AI से लेकर कई सुविधाओं के साथ आया है। यूजर्स वॉयस कमांड के जरिए चश्मे के साथ बातचीत कर सकते हैं। अपने कई कामों के लिए Meta AI का यूज कर सकते हैं। आइये, इनकी कीमत और सभी फीचर्स जानते हैं।
Meta Ray-Ban Smart Glasses की खासियत की बात करें तो इससे यूजर्स म्यूजिक और पॉडकास्ट को कंट्रोल कर सकते हैं। चश्मे में ऑडियो प्लेबैक के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और कॉल और वॉयस कमांड के लिए माइक्रोफोन दिए गए हैं। इतना ही नहीं, इसमें 12MP कैमरा भी दिया गया है, जिसको कमांड देकर आप वीडियो या फोटो क्लिक कर सकते हैं।
Meta Ray-Ban Smart Glasses में Qualcomm Snapdragon AR1 Gen1 दिया गया है। यह स्लीक चार्जिंग केस के साथ आते हैं। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है।
जल्द ही, आप अपने चश्मे पर हाथों से मुक्त होकर इंस्टाग्राम से सीधे संदेश, फोटो, ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल भेज और प्राप्त कर सकेंगे। यह व्हाट्सएप और मैसेंजर के साथ-साथ आईफोन या एंड्रॉइड फोन पर मूल मैसेजिंग ऐप के माध्यम से कॉल करने और संदेश भेजने में सक्षम होने के साथ-साथ है।
इसके अलावा, जल्द ही आप अपने चश्मे से इंस्टाग्राम पर सीधे मैसेज, फोटो, ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल भेज और रिसीव कर पाएंगे। यह सुविधा हैंड फ्री होगी। यह व्हाट्सऐप और मैसेंजर के साथ-साथ आईफोन या एंड्रॉइड फोन पर मैसेजिंग ऐप के जरिए कॉल करने और मैसेज भेजने के लिए भी है। साथ ही, यह कई ऐप्स Spotify, Apple Music, Amazon Music और Shazam को एक्सेस भी कर पाएंगे।
Meta Ray-Ban Smart Glasses की कीमत 29,990 रुपये से शुरू है और टॉप मॉडल की कीमत 35,700 रुपये तक है। इसे दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसे Ray-Ban.com से ऑर्डर किया जा सकता है। 19 मई से यह अन्य वेबसाइट और ऑप्टिकल स्टोर पर रोल आउट हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language