Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 27, 2023, 12:59 PM (IST)
टेक जाइंट मेटा (Meta) ने अपने वर्चुअल रियलीटी पर काम करने वाले हेडसेट Quest 2 के लिए नए सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च किया है, जिसका नाम Meta Quest+ है। इस सब्सक्रिप्शन सर्विस को लेने वाले यूजर्स को फ्री गेम्स ऑफर किए जाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स को अतिरिक्त वीआर कंटेंट देखने को मिलेगा। और पढें: Instagram, WhatsApp और Facebook चलाने के लिए देंगे होंगे पैसे! Meta ला रहा Paid फीचर्स, प्रीमियम फीचर्स का मिलेगा एक्सेस!
कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रॉडकास्ट चैनल के जरिए नई सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च होने की जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि कंपनी हर महीने सब्सक्रिप्शन में दो नए वीआर गेम ऐड करेगी, जिसकी शुरुआत अगस्त से होगी। इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा। और पढें: Instagram का नया पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लीक, मिलेंगे ऐसे फीचर्स जो पहले कभी नहीं देखे
मेटा के मुताबिक, यूजर्स Meta Quest+ सब्सक्रिप्शन प्लान को मंथली बेसिस पर खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें हर महीने 7.99 डॉलर (लगभग 655 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा, यूजर 59.99 डॉलर (लगभग 4,917 रुपये) देकर साल भर की सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
फिलहाल, यह सेवा अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि इस सब्सक्रिप्शन सर्विस को जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।
वर्तमान में Meta Quest+ सब्सक्रिप्शन सर्विस Quest 2 हेडसेट के लिए उपलब्ध है। इस सब्सक्रिप्शन सर्विस को जल्द ही लेटेस्ट हेडसेट Quest 3 के लिए रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इससे जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है।
आपको बता दें कि मेटा ने इस महीने की शुरुआत में Quest 3 VR हेडसेट को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 499 डॉलर (लगभग 41,103 रुपये) तय की गई है। हेडसेट के आगे तीन सेंसर लगे हैं और यह पुराने मॉडल की तुलना में 40 प्रतिशत पतला है। इसके अलावा, डिवाइस में क्वालकॉम की चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी ने अभी तक इसके ज्यादातर फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। वीआर हेडसेट के अलावा कंपनी ने मेटामेट नाम के चैटबॉट को भी इस महीने पेश किया था। यह चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसे खासतौर पर कर्मचारियों के लिए डिजाइन किया गया है।
कंपनी ने बताया कि कर्मचारी मेटामेट टूल के जरिए प्वाइंट कलेक्ट करने, कोड लिखने और सुविधाओं को आसानी से डिबग कर सकते हैं। फिलहाल इस टूल की टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस चैटबॉट को सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।