08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Meta Quest+ सब्सक्रिप्शन सर्विस हुई लॉन्च, जानें कीमत और मिलने वाले बेनेफिट्स

Meta ने वीआर हैडसेट Quest 2 के लिए Meta Quest+ सब्सक्रिप्शन प्लान को पेश किया है। इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को फ्री गेम्स के साथ एक्सक्लूसिव कंटेंट मिलेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 27, 2023, 12:59 PM IST

meta (4)

Story Highlights

  • Meta ने Meta Quest+ सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च कर दी है।
  • यह सेवा Quest 2 और Quest 2 Pro यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
  • इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को फ्री गेम मिलेंगे।

टेक जाइंट मेटा (Meta) ने अपने वर्चुअल रियलीटी पर काम करने वाले हेडसेट Quest 2 के लिए नए सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च किया है, जिसका नाम Meta Quest+ है। इस सब्सक्रिप्शन सर्विस को लेने वाले यूजर्स को फ्री गेम्स ऑफर किए जाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स को अतिरिक्त वीआर कंटेंट देखने को मिलेगा।

कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रॉडकास्ट चैनल के जरिए नई सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च होने की जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि कंपनी हर महीने सब्सक्रिप्शन में दो नए वीआर गेम ऐड करेगी, जिसकी शुरुआत अगस्त से होगी। इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा।

कितनी है सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत

मेटा के मुताबिक, यूजर्स Meta Quest+ सब्सक्रिप्शन प्लान को मंथली बेसिस पर खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें हर महीने 7.99 डॉलर (लगभग 655 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा, यूजर 59.99 डॉलर (लगभग 4,917 रुपये) देकर साल भर की सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

फिलहाल, यह सेवा अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि इस सब्सक्रिप्शन सर्विस को जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।

Quest 3 के लिए भी लॉन्च होगा सब्सक्रिपशन प्लान

वर्तमान में Meta Quest+ सब्सक्रिप्शन सर्विस Quest 2 हेडसेट के लिए उपलब्ध है। इस सब्सक्रिप्शन सर्विस को जल्द ही लेटेस्ट हेडसेट Quest 3 के लिए रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इससे जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है।

इस महीने वीआर हेडसेट किया लॉन्च

आपको बता दें कि मेटा ने इस महीने की शुरुआत में Quest 3 VR हेडसेट को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 499 डॉलर (लगभग 41,103 रुपये) तय की गई है। हेडसेट के आगे तीन सेंसर लगे हैं और यह पुराने मॉडल की तुलना में 40 प्रतिशत पतला है। इसके अलावा, डिवाइस में क्वालकॉम की चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

कंपनी ने अभी तक इसके ज्यादातर फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। वीआर हेडसेट के अलावा कंपनी ने मेटामेट नाम के चैटबॉट को भी इस महीने पेश किया था। यह चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसे खासतौर पर कर्मचारियों के लिए डिजाइन किया गया है।

TRENDING NOW

कंपनी ने बताया कि कर्मचारी मेटामेट टूल के जरिए प्वाइंट कलेक्ट करने, कोड लिखने और सुविधाओं को आसानी से डिबग कर सकते हैं। फिलहाल इस टूल की टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस चैटबॉट को सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

meta

Select Language