comscore

Meta India में नहीं थम रहा इस्तीफे का दौर, अब मनीष चोपड़ा ने कंपनी को कहा अलविदा

Meta India में पिछले 6 महीने के अंदर एक के बाद एक बड़े अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब इस क्रम में चौथा इस्तीफा शामिल हो गया है, जो कि मेटा इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ पार्टनरशिप मनीष चोपड़ा ने दिया है।

Published By: Manisha | Published: May 17, 2023, 08:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Meta India में लगातार हो रहे बड़े पद से इस्तीफे
  • मेटा इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ पार्टनरशिप मनीष चोपड़ा ने दिया इस्तीफा
  • पिछले साल कंपनी ने की थी कर्मचारियों की छंटनी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta India Partnerships Head Resigns: फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta में इस्तीफे का दौर जारी है। पिछले 6 महीने के अंदर एक के बाद एक बड़े अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब इस क्रम में चौथा इस्तीफा शामिल हो गया है, जो कि मेटा इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ पार्टनरशिप मनीष चोपड़ा ने दिया है। बता दें, मनीष ने मेटा कंपनी जनवरी 2019 में जॉइन की थी। तकरीबन 4 साल के करियर के बाद अब उन्होंने मेटा को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है। news और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा

Meta India के डायरेक्टर और हेड ऑफ पार्टनरशिप मनीष चोपड़ा ने अपने इस्तीफे का ऐलान LinkedIn पोस्ट के जरिए किया है। साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने मेटा बिजनेस का विस्तार पूरे देश में करने में मदद की। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि वह जल्द ही अपने जीवन का नया चरण शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने आगे का प्लान फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया है। news और पढें: Instagram ने TV के लिए लॉन्च किया Reels-first App, अब मोबाइल भूल जाइए, बड़े स्क्रीन पर लें वीडियो मजा

मनीष चोपड़ा का इस्तीफा यकीनन मेटा के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा, क्योंकि मेटा इंडिया कंपनी ने पिछले 6 महीने के अंदर कई बड़े रिजाइन हो चुके हैं। news और पढें: WhatsApp अब आपके डेटा को बिना अनुमति के नहीं कर पाएगा शेयर, NCLAT का बड़ा फैसला

इससे पहले पिछले साल Meta India के हेड अजील मोहन ने अपना इस्तीफा दिया था। इसके बाद नंबर में खबर आई कि मेटा पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल भी कंपनी को अलविदा कह दिया है। इसके बाद Whatsapp India के हेड अभिजीत बोस ने भी कंपनी छोड़ने का फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया था। अब इस लिस्ट में मनीष चोपड़ा का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होंने मई 2023 में कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

मेटा से अलग होने के बाद अजीत मोहन ने स्नैप और राजीव अग्रवाल ने सैमसंग कंपनी से हाथ मिला लिया था। वहीं, अभिजीत बोस ने जानकारी दी थी कि वह अपना नया स्टार्टअप वेंचर शुरू करने जा रहे हैं।

Meta में हुई बड़ी संख्या में छंटनी

Meta कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की थी। नवंबर में सबसे पहल मेटा ने 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा गया था, जिसकी जानकारी खुद मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने दी थी। 9 नवंबर के ब्लॉग पोस्ट में मार्क ने जानकारी दी कि थी कि वह Meta के इतिहास में किए गए सबसे कठिन फैसला शेयर करने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम को तकरीबन 13 प्रतिशत कम करने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद कंपनी ने फिर से 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी।