Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 07, 2023, 09:56 AM (IST)
Meta ने अपने यूजर्स के लिए नया इमेज जनरेटर टूल को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम ‘Imagine’ है और यह AI टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसकी मदद से टेक्स्ट से इमेज तैयार की जा सकती है। इस टूल से गूगल (Google) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) को कड़ी टक्कर मिलेगी। कंपनी का मानना है इस जनरेटर से फोटो क्रिएट करना काफी आसान हो जाएगा। बता दें कि पिछले महीने नवंबर में कनेक्ट इवेंट के दौरान इस इमेज क्रिएटर टूल को शोकस किया गया था। आइये, नीचे जानते हैं इस नए टूल की डिटेल… और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
मेटा का नया इमेज जनरेटर टूल वेबसाइट के रूप में उपलब्ध है। imagine.meta.com साइट पर जाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यह टूल कंपनी के मौजूदा Emu इमेज जनरेशन मॉडल पर काम करता है। इसके जरिए टेक्स्ट से HD क्वालिटी में इमेज तैयार की जा सकती है। और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा
इस टूल की खूबी है कि यह एक प्रॉम्प्ट से चार इमेज तैयार करने में सक्षम है। इसके द्वारा बनाई गई सभी फोटो पर वॉटरमार्क लगा होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को गूगल, फेसबुक और अपने ईमेल एड्रेस से लॉग-इन करना होगा। अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। और पढें: Instagram ने TV के लिए लॉन्च किया Reels-first App, अब मोबाइल भूल जाइए, बड़े स्क्रीन पर लें वीडियो मजा
फिलहाल, इमेज जनरेशन टूल अमेरिका के यूजर्स के लिए अवेलेबल है। उम्मीद है कि नए साल की शुरुआत में इमेज जनरेशन टूल को भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
टेक जाइंट मेटा ने अपने यूजर्स को बेहतर एआई एक्सपीरियंस देने के लिए Reimagine टूल और रील सपोर्ट फीचर को रिलीज किया है। ये दोनों फीचर यूजर्स के बहुत काम आएंगे।
इनका इस्तेमाल फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की ग्रुप चैट्स में किया जा सकेगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इन सुविधाओं को भारतीय यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
आखिर में बताते चलें कि मेटा ने इस साल जुलाई में Llama 2 AI मॉडल को लॉन्च किया था। इसकी खूबी है कि टेक्स्ट और कोड जनरेट करता है।