19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Meta ने लॉन्च किया खास AI टूल, टेक्स्ट से बना सकेंगे HD फोटो

Meta ने नया इमेज जनरेशन टूल Imagine लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप टेक्स्ट से इमेज तैयार कर सकते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 07, 2023, 09:56 AM IST

meta (1)

Story Highlights

  • Meta लाया नया इमेज जनरेशन टूल।
  • इसका नाम Imagine है।
  • इसके जरिए आप टेक्स्ट से इमेज तैयार कर सकते हैं।

Meta ने अपने यूजर्स के लिए नया इमेज जनरेटर टूल को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम ‘Imagine’ है और यह AI टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसकी मदद से टेक्स्ट से इमेज तैयार की जा सकती है। इस टूल से गूगल (Google) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) को कड़ी टक्कर मिलेगी। कंपनी का मानना है इस जनरेटर से फोटो क्रिएट करना काफी आसान हो जाएगा। बता दें कि पिछले महीने नवंबर में कनेक्ट इवेंट के दौरान इस इमेज क्रिएटर टूल को शोकस किया गया था। आइये, नीचे जानते हैं इस नए टूल की डिटेल…

वेबसाइट के रूप में अवेलेबल है टूल

मेटा का नया इमेज जनरेटर टूल वेबसाइट के रूप में उपलब्ध है। imagine.meta.com साइट पर जाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यह टूल कंपनी के मौजूदा Emu इमेज जनरेशन मॉडल पर काम करता है। इसके जरिए टेक्स्ट से HD क्वालिटी में इमेज तैयार की जा सकती है।

एक बार करता है इतनी इमेज तैयार

इस टूल की खूबी है कि यह एक प्रॉम्प्ट से चार इमेज तैयार करने में सक्षम है। इसके द्वारा बनाई गई सभी फोटो पर वॉटरमार्क लगा होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को गूगल, फेसबुक और अपने ईमेल एड्रेस से लॉग-इन करना होगा। अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा।

इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है फीचर

फिलहाल, इमेज जनरेशन टूल अमेरिका के यूजर्स के लिए अवेलेबल है। उम्मीद है कि नए साल की शुरुआत में इमेज जनरेशन टूल को भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

सोशल मीडिया ऐप्स में मिलेगा टूल का सपोर्ट

टेक जाइंट मेटा ने अपने यूजर्स को बेहतर एआई एक्सपीरियंस देने के लिए Reimagine टूल और रील सपोर्ट फीचर को रिलीज किया है। ये दोनों फीचर यूजर्स के बहुत काम आएंगे।

इनका इस्तेमाल फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की ग्रुप चैट्स में किया जा सकेगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इन सुविधाओं को भारतीय यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

TRENDING NOW

आखिर में बताते चलें कि मेटा ने इस साल जुलाई में Llama 2 AI मॉडल को लॉन्च किया था। इसकी खूबी है कि टेक्स्ट और कोड जनरेट करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

meta

Select Language