Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 30, 2023, 11:30 AM (IST)
Meta ने यूजर्स के डेटा को ध्यान में रखकर अहम घोषणा की है। कंपनी अपने AI वर्चुअल असिस्टेंट को ट्रेन करने के लिए Facebook और Instagram के पब्लिक डेटाबेस का इस्तेमाल करेगी। इससे एआई टूल पूरी क्षमता के साथ काम करेंगे और इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा। हालांकि, इन मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए यूजर्स के पर्सनल डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी। और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels
राउटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Meta के ग्लोबल अफेयर्स के प्रेसिडेंट Nick Clegg का कहना है कि कंपनी ने मॉडल के लिए प्रशिक्षण डेटा के रूप में अपनी मैसेजिंग सेवाओं पर निजी चैट का उपयोग नहीं किया है। पब्लिक डेटाबेस में से निजी डेटा को अलग किया है, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहें। और पढें: Facebook Story में अंजाने में शेयर कर दी गलत फोटो या वीडियो, ऐसे करें Delete
Clegg ने कहा कि मेटा ने अपने मॉडल की ट्रेनिंग के लिए उस डेटा का इस्तेमाल किया है, जो पब्लिकली अवेलेबल है। इनमें सबसे ज्यादा फोटो और टेक्स्ट है। हमने मॉडल को ट्रेन करने के लिए निजी डेटा इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने आगे का कि मेटा ने एआई टूल द्वारा तैयार किए जाने वाले कंटेंट पर सुरक्षा प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे इनका गलत इस्तेमाल न किया जा सकें। और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
टेक कंपनी मेटा ने हाल ही में आयोजित हुए मेटा कनेक्ट 2023 इवेंट में Meta Quest 3 VR Headset को लॉन्च किया था। इस हेडसेट की कीमत 499 यानी करीब 41,103 रुपये है। इसकी सेल 10 अक्टूबर से शुरू होगी। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो इसमें क्वालकॉम का Snapdragon XR2 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले 10एक्स अधिक पिक्सल दिए गए हैं। इस हेडसेट में 110 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू मिलता है।
वीआर हेडसेट के अलावा कंपनी ने Ray-Ban के साथ मिलकर स्मार्ट ग्लास भी लॉन्च किया था। इस ग्लास की कीमत 299 डॉलर करीब 24,905 रुपये रखी गई है। इस स्मार्ट ग्लास में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। इसकी मदद से फोटो क्लिक की जा सकती है। स्मूथ प्रोसेसिंग के लिए ग्लास में Snapdragon AR1 Gen1 चिप दी गई है।
इसकी बैटरी फुल चार्ज में 36 घंटे तक चलती है। यह स्मार्ट ग्लास Jeans, Rebel Black और Caramel कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्लास को IPX4 की रेटिंग मिली है। इसकी सेल 17 अक्टूबर से शुरू होगी।