15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट लॉन्च, पुराने प्रोसेसर के मुकाबले मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर

MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट से पर्दा उठ गया है। यह प्रोसेसर पुरानी चिप के मुकाबले काफी तेज है और यह बैटरी की खपत को भी कम करने में सक्षम है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 10, 2023, 06:37 PM IST

processor (7)

Story Highlights

  • MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट को लॉन्च कर दिया है।
  • इस चिप को खासतौर पर डिवाइस की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है।
  • मीडियाटेक के नए प्रोसेसर की प्रोसेसिंग स्पीड पुरानी चिप की तुलना में काफी तेज है।

चिप मेकर कंपनी मीडियाटेक (MediaTek) ने लंबे समय से चर्चा में बनी Dimensity 9200+ चिपसेट को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। यह Dimensity 9200 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसकी प्रोसेसिंग स्पीड पुरानी चिप की तुलना में काफी तेज है और यह बैटरी कंजप्शन को भी कम करने में सक्षम है। कंपनी का मानना है कि इस चिप के आने से स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस बेहतर होगी।

जबरदस्त कोर से है लैस

मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट की ऑक्टा-कोर कॉन्फिगरेशन कमाल की है। इसमें कॉर्टेक्स-एक्स3 प्राइमरी कोर, 3 एक्स कॉर्टेक्स-ए715 परफॉर्मेंस कोर और 4 एक्स कॉर्टेक्स ए-510 पावर-सेविंग कोर मौजूद है। इन सभी कोर की क्लॉक स्पीड क्रमश: 3.35 GHz, 3 GHz और 2GHz है, जो कि पुरानी चिप के मुकाबले काफी ज्यादा है। वहीं, इस प्रोसेसर को TSMC के 4nm फेब्रिकेशन नोड पर बनाया गया है।

गेमिंग परफॉर्मेंस

कंपनी के मुताबिक, मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर में HyperEngine 6.0 तकनीक का उपयोग किया गया है, जो स्मूथर और स्टेबल गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसके G715 GPU की पीक फ्रीक्यूएंसी को भी 15 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है।

मीडियाटेक की नई चिप मीडियाटेक गेम एडेप्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (MAGT) से लैस है। इस टेक्नोलॉजी को कंपनी ने खुद तैयार किया है। इसकी खूबी है कि यह पावर कंज्पशन को 12 प्रतिशत तक कम करती है और इससे बैटरी बैकअप टाइम बढ़ जाता है।

इमेज सेंसर

नए प्रोसेसर में छठी जनरेशन का AI प्रोसेसिंग यूनिट (APU 690), MediaTek Imagiq 890 इमेज सेंसर, MediaTek MiraVision 890 और MediaTek 5G UltraSave 3.0 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, चिप में 4CC-CA 5G Release-16 मॉडम मिलता है, जिसे sub-6GHz और mmWave कनेक्शन के बीच स्विच किया जा सकता है। यह चिपसेट Wi-Fi 7 22 + 22 और Bluetooth वर्जन 5.3 सपोर्ट करती है।

डिस्प्ले

डायमेंसिटी 9200+ चिप 60Hz, 144Hz वाले WHQD और 240Hz वाले FHD डिस्प्ले को सपोर्ट करती है। वहीं, इस प्रोसेसर को AnTuTu बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर 1.36 मिलियन प्वाइंट मिले हैं।

इस स्मार्टफोन में मिलेगा यह प्रोसेसर

आपको बता दें कि मीडियाटेक ने खुद कंफर्म कर दिया है कि iQOO पहली स्मार्टफोन कंपनी होगी, जो लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट का इस्तेमाल करेगी। हालांकि, स्मार्टफोन के नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। ऐसे में अब कयास लगाएं जा रहे हैं कि iQOO Neo 8 Pro वो डिवाइस हो सकता है, जिसमें डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट मिल सकती है।

Dimensity 7050 की डिटेल

चिप मेकर मीडियाटेक ने इस महीने की शुरुआत में Dimensity 7050 चिपसेट को पेश किया था। इस चिप में 5G HSR मोड दिया गया है। इसकी मदद से यूजर बिना रुकावट के इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

TRENDING NOW

इस प्रोसेसर में Arm Mali-G68 ग्राफिक्स इंजन से लेकर ऑक्टा-कोर CPU और Arm Cortex-A78 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, नई चिपसेट में 4K HDR वीडियो कैप्चर इंजन मिलता है, जिससे यूजर्स शानदार फोटो क्लिक कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language