
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 16, 2024, 01:22 PM (IST)
Lenovo Tab Plus टैबलेट फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह टैब 8 JBL स्पीकर्स के साथ आया है, जिसमें आपको Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, इस टैब में आपको 11.5 इंच का 2K LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह Android 14 पर काम करता है। टैब में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 8,600mAh की है, जिसके साथ आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। आइए जानते हैं इस टैब की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Lenovo Tab भारत में 10.1 इंच बड़ी स्क्रीन और 5100mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
कंपनी ने Lenovo Tab Plus को भारत में 22,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम टैब के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इस टैब को आप Lenovo.com, Lenovo Exclusive स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। और पढें: HMD T21 टैबलेट 8200mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फीचर्स की बात करें, तो Lenovo Tab Plus में 11.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट व 2,000 x 1,200 पिक्सल रेजलूशन मिलता है। डिस्प्ले में मैक्सिमम 400nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। यह टैब Android 14 पर काम करता है। और पढें: OPPO Pad SE की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Reno 14 सीरीज के साथ होगी धांसू एंट्री
टैब में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। ऑडियो के लिए जैसेकि हमने बताया टैब में 8 JBL स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कि Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं। यह ब्लूटूथ स्पीकर के तौर पर भी काम करते हैं। यूजर्स अपने ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए इस टैब में म्यूजिक को स्ट्रीम कर सकते हैं। साथ ही टैब में ऐप सपोर्ट दिया गया है, जिसके जरिए वॉल्यूम कंट्रोल सिस्टम मिलता है।
Lenovo Tab Plus टैब की बैटरी 8,600mAh की है, जिसके साथ 45W वायर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह टैब 12 घंटे तक की वीडियो स्ट्रीमिंग प्रोवाइड करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें आपको 3.5mm ऑडियो जैक व माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है।