comscore

Lenovo Tab K11 भारत में 11 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Lenovo Tab K11 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह टैब 11 इंच डिस्प्ले और 7,040mAh बैटरी के साथ आया है। आइए जानते हैं इस टैब की कीमत और खूबियों से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 07, 2024, 01:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lenovo Tab K11 भारत में लॉन्च
  • टैब में मिलती है 7,040mAh बैटरी
  • टैब में 8MP बैक कैमरा दिया गया है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lenovo Tab K11 भारत में लॉन्च हो गया है। इस टैब को खासतौर पर बिजनेस और IT प्रोफेशनल्स के लिए पेश किया गया है। इसमें कई एडवांस फीचर्स और प्रीलोडेड प्रीमियम ऐप्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स की बात करें, तो लेनोवो के इस टैब में 11 इंच का WUXGA डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB RAM व 128GB स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 7,040mAh बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं टैब की कीमत और सभी फीचर्स की डिटेल्स। news और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम

Lenovo Tab K11 Price in India

कंपनी ने Lenovo Tab K11 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। टैब के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है। वहीं, इसका एक 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल आता है, जिसकी कीमत 19,990 रुपये है। इस टैब की खरीद के साथ यूजर्स को 1 साल तक का Accidental Damage Protection और 1 साल तक की वॉरंटी मिलती है। news और पढें: IFA 2025: Lenovo ने अपने दो धाकड़ टैबलेट से उठाया पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत

Lenovo Tab K11 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Lenovo Tab K11 में 11 इंच का WUXGA डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसे TÜV Rheinland Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। news और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट

टैब में फोटोग्राफी के लिए 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह टैब Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP52 रेटिंग मिलती है। ऑडियो के लिए इसमें क्वाड स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है।

जैसे कि हमने बताया यह टैब खासतौर पर बिजनेस और IT प्रोफेशनल्स के लिए पेश किया गया है। इसमें कई एडवांस फीचर्स व प्रीमियम ऐप्स मौजूद है। लेनोवो के इस टैब में हाथ से लिखे नोट्स को Text में बदलने के लिए Nebo दिया गया है। इसके अलावा, इसमें MyScript Calculator दिया गया है, जो कि रियल टाइम Equations सॉल्व करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा, लेनोवो का टैब WPS के साथ आता है, जो कि डॉक्यूमेंट्स तैयार करने में मदद करता है।