comscore

Lenovo Tab K11 Enhanced Edition टैब 11 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Lenovo Tab K11 Enhanced Edition भारत में लॉन्च हो गया है। इस टैब में आपको 11 इंच बड़ी स्क्रीन और 7,040mAh की जंबो बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Manisha | Published: Sep 25, 2024, 01:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lenovo Tab K11 Enhanced Edition टैबलेट भारत में लॉन्च हो गया है। यह मॉडल मई में लॉन्च हुए Lenovo Tab K11 का ही अपग्रेड मॉडल है। फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में आपको 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। इस टैब में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। टैब की बैटरी 7,040mAh की है। आइए जानते हैं इस टैब की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम

Lenovo Tab K11 Enhanced Edition Price in India

कंपनी ने Lenovo Tab K11 Enhanced Edition को सिंगल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इस मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है। इस टैब की सेल Lenovo India पर उपलब्ध है। इसके साथ stylus (pen) भी दिया जाता है। साथ ही टैब में Luna Grey कलर ऑप्शन मिलता है। news और पढें: IFA 2025: Lenovo ने अपने दो धाकड़ टैबलेट से उठाया पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत

Lenovo Tab K11 Enhanced Edition Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टैब में 11 इंच का WUXGA डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। वहीं, रेजलूशन 1,920 x 1,200 पिक्सल है। डिस्प्ले में आपको 400 nits की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 8GB LPDDR4X RAM और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज सपोर्ट दिया दया है। टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह टैब Android 13 के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें आपको Android 15 तक अपग्रेड्स मिलेंगे। news और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट

फोटोग्राफी के लिए इस टैब में Lenovo Tab K11 की तरह 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। ऑडियो के लिए टैब में Dolby Atmos वाले क्वाड स्पीकर मिलते हैं। इस स्पीकर में Lenovo Tab Pen Plus सपोर्ट भी मिलता है। टैब की बैटरी 7,040mAh की है। कनेक्टिविटी के लिए टैब में 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1 व USB Type-C पोर्ट मिलता है।