Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 11, 2024, 05:19 PM (IST)
Lenovo ने भारत में LOQ series के लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। सीरीज के तहत कंपनी ने चार मॉडल पेश किए हैं। इसमें 83FQ0009IN, 83DV007FIN, 83DV007JIN और 83DV007HIN शामिल हैं। इन चारों लैपटॉप्स को लेटेस्ट Intel 14th generation प्रोसेसर के साथ लाया गया है। इनमें से एक मॉडल को Intel’s Arc A530M ग्राफिक्स के साथ लाया गया है। Lenovo LOQ Series के लैपटॉप्स के सभी फीचर्स और कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें। आइये, जानते हैं। और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम
LOQ 15IAX9I series के 83FQ0009IN लैपटॉप में 8GB RAM के साथ i5-12450HX प्रोसेसर और Intel Arc 530M GPU दिया गया है। 83DV007FIN में i7-14700HX CPU, RTX4060GPU, 16GB RAM के साथ 1TB SSD स्टोरेज मिल रहा है। और पढें: IFA 2025: Lenovo ने अपने दो धाकड़ टैबलेट से उठाया पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत
इसके अलावा, 83DV007JIN मॉडल को i5-13450HX CPU, RTX3050 GPU, 16 GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज के साथ लाया गया है। 83DV007HIN मॉडल नंबर i7-13650HX CPU, RMX4050 graphics, 16 GB of RAM और 512 GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। और पढें: Best 2 in 1 Laptop deals: मात्र 28,800 रुपये से खरीदें 2-in-1 लैपटॉप, फोल्ड होकर बन जाएगा टैबलेट
Lenovo LOQ series में 15.6 इंच का LCD पैनल दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 165Hz तक और ब्राइटनेस 300 nits है। इसमें 4 सेल वाली 60Whr बैटरी दी गई है। इसके अलावा, ये सभी लैपटॉप्स Windows 11 पर रन करते हैं। इन लैपटॉप्स में full HD वेबकैम और डुअल रैरी माइक्रोफोन्स लगे हैं।
सभी वेरिएंट में 4-zone RGB कीबोर्ड आएगा। LOQ सीरीज हाइपर-चैंबर कूलिंग, फ्रेम दर बढ़ाने और बिजली की खपत को कस्टमाइज करने के लिए एक LA AI चिप और सैन्य-ग्रेड के साथ आती है।
कीमत की बात करें तो Lenovo LOQ series को भारत में 59,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। लैपटॉप Luna Grey shade में आए हैं। ये लैपटॉप्स Lenovo India की वेबसाइट, Lenovo Exclusive Stores और ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद जा सकता है।
लेनोवो LOQ लैपटॉप पर ग्राहकों को Xbox गेम पास अल्टिमेट की 3 महीने की मेंबरशिप मिल रही है।