Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 03, 2025, 08:50 PM (IST)
Lava Storm Play 5G और Lava Storm Lite 5G फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले है। यह जानकारी खुद कंपनी ने दी है। इन दो नए स्मार्टफोन के जरिए कंपनी अपनी मौजूदा Lava Storm सीरीज को एक्सपेंड कर रही है। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के तहत Lava Storm 5G को लॉन्च किया था। यह फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। साथ ही फोन की बैटरी 5000mAh की थी। आइए जानते हैं नए स्मार्टफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Lava Agni 4 की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स
कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए Lava Storm Play 5G और Lava Storm Lite 5G के इंडिया लॉन्च को कंफर्म किया है। इन दोनों ही फोन को Lava साइट व Amazon के जरिए खरीदा जा सकेगा। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है। और पढें: Lava Shark Pro 5G जल्द ग्लोबल बाजार में होगा लॉन्च, IMEI पर हुआ लिस्ट
कंपनी ने Lava Storm Play 5G के कुछ फीचर्स भी रिवील किए हैं। Lava Storm Play 5G फोन MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर से लैस होगा। यह इस चिप के साथ आने वाला भारत का पहला फोन होगा। और पढें: Lava AGNI 4 भारत में हुआ लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा
Lava Storm 5G की बात करें, तो इसे कंपनी ने दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था। फीचर्स पर नजर डालें, तो यह फोन 6.78 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh कीहै, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसके अलावा, इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।