Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 17, 2025, 03:34 PM (IST)
Lava कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Diwali Zero-Risk Muhurat Sale का ऐलान किया है। इस सेल के दौरान कंपनी ग्राहकों को Lava Probuds Aria 911 मात्र 21 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। वैसे इन बड्स की कीमत 999 रुपये है। हालांकि, इस ऑफर का फायदा पहले 100 ग्राहकों को मिलने वाला है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Lava Blaze Duo 3 दो स्क्रीन के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 17,000 रुपये से कम
Probuds ने Diwali Zero-Risk Muhurat Sale का ऐलान किया है। इस सेल के दौरान कंपनी Probuds Aria 911 Mega Flash को मात्र 21 रुपये का है। यह ऑफर 21 अक्टूबर दोपहर 1:15 से शुरू होने जा रहा है, जिसे कंपनी ने Muhurat Trading Day का नाम दिया है। जैसे कि हमने बताया यह एक लिमिटेड टाइम वाला ऑफर है। इस ऑफर का लाभ सिर्फ पहले 100 ग्राहकों को ही मिलेगा। और पढें: Lava Blaze Duo 3 फोन 2 डिस्प्ले के साथ भारत में होगा लॉन्च, डेट हुई कंफर्म
Your safest Diwali trade is here.
₹21 only* | Zero risk | 30-day returnऔर पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
Get ready for MUHURAT TRADING!!
21st October, 1:15 PM✨*For first 100 buyers.#Prozone #ReturnWaliDiwali #Diwali #FestiveSeason #StayTuned pic.twitter.com/XD1TLTRWBD
— Prozone (@ProZone_In) October 15, 2025
फीचर्स की बात करें, तो Lava Probuds Aria 911 में स्पोर्ट स्टाइल डिजाइन दिया गया है, जो कि ओवर शेप चार्जिंग केस के साथ आता है। इन बड्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। इस बड्स में 35ms low-latency mode मिलता है। पानी से बचाव के लिए बड्स में IPX4 रेटिंग मिलती है।
कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। साथ ही क्लियर कॉलिंग के लिए बड्स में ENC सपोर्ट मिलता है। यह बड्स सिंगल चार्ज पर 35 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं। इनमें आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह बड्स 10 मिनट की चार्जिंग पर 150 मिनट तक चलते हैं। अगर आप 999 रुपये की कीमत वाले बड्स को कम कीमत में खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए ही है।