comscore

Lava Probuds Aria 911 को मात्र 21 रुपये में खरीदने का मौका, देसी ब्रांड का दिवाली ऑफर

Lava Probuds Aria 911 को दिवाली ऑफर के तहत महज 21 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इन बड्स में आपको कई धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 17, 2025, 03:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Diwali Zero-Risk Muhurat Sale का ऐलान किया है। इस सेल के दौरान कंपनी ग्राहकों को Lava Probuds Aria 911 मात्र 21 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। वैसे इन बड्स की कीमत 999 रुपये है। हालांकि, इस ऑफर का फायदा पहले 100 ग्राहकों को मिलने वाला है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां

Probuds Aria 911 Mega Flash Sale Details

Probuds ने Diwali Zero-Risk Muhurat Sale का ऐलान किया है। इस सेल के दौरान कंपनी Probuds Aria 911 Mega Flash को मात्र 21 रुपये का है। यह ऑफर 21 अक्टूबर दोपहर 1:15 से शुरू होने जा रहा है, जिसे कंपनी ने Muhurat Trading Day का नाम दिया है। जैसे कि हमने बताया यह एक लिमिटेड टाइम वाला ऑफर है। इस ऑफर का लाभ सिर्फ पहले 100 ग्राहकों को ही मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका

Lava Probuds Aria 911 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Lava Probuds Aria 911 में स्पोर्ट स्टाइल डिजाइन दिया गया है, जो कि ओवर शेप चार्जिंग केस के साथ आता है। इन बड्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। इस बड्स में 35ms low-latency mode मिलता है। पानी से बचाव के लिए बड्स में IPX4 रेटिंग मिलती है।

कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। साथ ही क्लियर कॉलिंग के लिए बड्स में ENC सपोर्ट मिलता है। यह बड्स सिंगल चार्ज पर 35 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं। इनमें आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह बड्स 10 मिनट की चार्जिंग पर 150 मिनट तक चलते हैं। अगर आप 999 रुपये की कीमत वाले बड्स को कम कीमत में खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए ही है।