comscore

itel Unicorn Pro ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आ गई धाकड़ वॉच, जानें कीमत

Itel Unicorn Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग वाली धाकड़ वॉच है। इसे कंपनी ने बजट रेंज में पेश किया है। जानें कीमत और फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 30, 2024, 08:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • itel Unicorn Pro भारत में लॉन्च
  • वॉच में मिलती है तगड़ी बैटरी
  • सिंगल चार्ज पर 7 दिन चलेगा फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

itel Unicorn Pro स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी की लेटेस्ट वॉच है। फीचर्स की बात करें, तो इस वॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है। फिटनेस के लिए इस वॉच में ब्लड ऑक्सिजन व SpO2 सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते है। वॉच की बैटरी 360mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चलेगी। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन। news और पढें: Rs 7000 से कम में आ गया Itel A90 Limited Edition, जानें कीमत और फीचर्स

itel Unicorn Pro Price in India

कीमत की बात करें, तो कंपनी ने itel Unicorn Pro को 3,799 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस वॉच में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें Copper Gold, Aluminium Silver और Meteorite Grey कलर ऑप्शन शामिल हैं। फिलहाल कंपनी ने वॉच की सेल डेट कंफर्म नहीं की है। news और पढें: Itel Zeno 20 भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, शुरुआती कीमत 6000 से कम

itel Unicorn Pro Specifications

-1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले news और पढें: Amazon Great Freedom Festival सेल ने काटा गदर, 6000 से कम में खरीदें नया स्मार्टफोन

-Always-On फंक्शन

-ब्लूटूथ कॉलिंग

-हेल्थ फीचर्स

-3600mAh बैटरी

फीचर्स की बात करें, तो itel Unicorn Pro में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। वहीं, ब्राइटनेस 1000 nits की है। वॉच के डायल का रेजलूशन 466 x 466 पिक्सल है। इसमें Always-On फंक्शन मिलता है। इसमें मैग्नेटिक रोटेटिंग crown दिया गया है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए सपोर्ट दिया गया है। यह वॉच dual-core प्रोसेसर से लैस है। इसमें कई बिल्ट-इन वॉच फेस मिलते हैं।

फिटनेस को देखते हुए इसमें ब्लड ऑक्सिजन, SpO2, पीरियड ट्रेकिंग जैसे सेंसर्स मौजूद हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मौजूद है। अन्य फीचर्स की बात करें, करें वॉच में sedentary reminders, breathing exercises, water reminders और SOS फीचर्स मौजूद हैं।

वॉच की बैटरी 3600mAh की है। कंपनी का दावा है कि वॉच सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चलती है। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP68 रेटिंग दी गई है। इसमें वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है, जिसके जरिए इस वॉच को आप अपनी आवाज पर कंट्रोल कर सकते हैं।