comscore

6000mAh की बैटरी और धांसू डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ itel Pad 1, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Itel ने अपना टैबलेट लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम itel Pad 1 है। इस टैबलेट में दमदार डिजाइन और आकर्षक स्पेसिफिकेशन को देखने को मिलते हैं। बैक पैनल पर सिंगल कैमरा लेंस है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 05, 2023, 02:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • itel Pad 1 में 10.1 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है।
  • इस टैबलेट में octa-core SC9863A1 प्रोसेसर दिया है।
  • आईटेल के इस टैबलेट में 6,000mAh battery दी है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

itel ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम itel Pad 1 है। यह एक 10.1 इंच के स्क्रीन वाला टैबलेट है और इसमें बाउंसी डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यूजर्स की जरूरत को समझते हुए कंपनी ने 6000mAh का बैटरी पैक दिया है। यह एक Android 12 (Go Edition) पर काम करने वाला लैपटॉप है। आइए इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करते हैं। news और पढें: Rs 7000 से कम में आ गया Itel A90 Limited Edition, जानें कीमत और फीचर्स

itel Pad 1 Price In India: आईटेल के इस टैबलेट की कीमत की बात करें तो यह 12999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस टैबलेट को Deep Grey और Light Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसे आईटेल स्टोर या ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है। news और पढें: Itel Zeno 20 भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, शुरुआती कीमत 6000 से कम

itel Pad 1 के Specifications

itel Pad 1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HD+ 1280×800 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। यह टैबलेट octa-core SC9863A1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर इसकी मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। news और पढें: Amazon Great Freedom Festival सेल ने काटा गदर, 6000 से कम में खरीदें नया स्मार्टफोन

itel Pad 1 के कैमरा सेटअप

itel Pad 1 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 8MP का कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 80 डिग्री फील्ड व्यू सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही LED FLASH लाइट का इस्तेमाल किया गया है। 6000एमएएच की बैटरी के साथ 10W का चार्जर भी देखने को मिलेगा।

itel Pad 1 की कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, वाईफाई, ओटीजी सपोर्ट और ब्लूटूथ दिए गए हैं। इसमें डुअल स्पीकर दिए गए हैं और 24W का स्पीकर मिलेगा, जो डॉल्बी एटमोस को सपोर्ट करते हैं। इस टैबलेट का मुकाबला सैमसंग, लावा और लेनोवो के टैबलेट से होगा, जो भारतीय बाजार में पहले से मौजूद हैं। इनकी 10 हजार रुपये से कम कीमत के सेगमेंट में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं।