comscore

iPhone 18 Pro डिजाइन, कलर ऑप्शन और फीचर्स सब लीक, 2026 लॉन्च से पहले यहां जानें डिटेल्स

IPhone 18 Pro से जुड़ी लीक्स सामने आना शुरू हो गई है। हाल ही में फोन के नए Burgundy कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आई थी। यहां जानें डिजाइन व लीक स्पेक्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 05, 2025, 10:43 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 17 सीरीज के बाद से अब Apple फैन्स iPhone 18 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। लॉन्च से पहले इस सीरीज से जुड़ी लीक्स ऑनलाइन सामने आने लगी है। हाल ही में फोन के कलर ऑप्शन से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। जहां इस बार कंपनी ने iPhone 17 Pro मॉडल्स को Cosmic Orange कलर ऑप्शन में पेश किया था। वहीं, iPhone 18 Pro को कंपनी नए Burgundy, coffee और purple कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है। यहां जानें iPhone 18 Pro से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: iPhone 18 Pro से हटेगा Cosmic Orange, पहली बार आएगा ये खास यूनिक कलर

iPhone 18 Pro Leak Color Option Design

iPhone 18 Pro के डिजाइन की बात करें, तो कहा जा रहा है कि नए आईफोन का डिजाइन iPhone 17 Pro मॉडल के डिजाइन के समान ही होगा। इसका मतलब यह है कि आईफोन 18 प्रो में भी आपको आईफोन 17 प्रो मॉडल जैसा आयतकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। news और पढें: iPhone 18 Pro में मिलेगा Starlink इंटरनेट सपोर्ट, लीक में हुआ खुलासा


हालांकि, अंतर आईफोन 18 प्रो के कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। लीक्स की मानें, तो कंपनी आईफोन 18 को तीन नए कलर Burgundy, coffee और purple ऑप्शन में पेश कर सकती है। आपको बता दें, iPhone 17 Pro मॉडल्स का Cosmic Orange कलर ऑप्शन हीरो मॉडल में से एक है।

iPhone 18 Pro Specs

लीक फीचर्स की बात करें, तो iPhone 18 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले और प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले ही दिया जा सकता है। ये दोनों ही ProMotion OLED पैनल के साथ दस्तक देंगे। हालांकि, इस बार डिस्प्ले में मिलने वाला Dynamic Island साइज में थोड़ा छोटा हो सकता है। इसके अलावा, नए मॉडल्स में A20 Pro चिप दी जा सकती है। फिलहाल, कंपनी ने नई सीरीज से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है। लॉन्च के वक्त यह सभी लीक्स अटकलें मात्र भी साबित हो सकती है।