Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 06, 2025, 06:39 PM (IST)
iPhone Air को सितंबर में लॉन्च किया गया था। यह iPhone 17 सीरीज के साथ पेश किया गया था, जो कि Apple का सबसे पतला स्मार्टफोन है। आईफोन एयर के बाद अब कंपनी जल्द ही नया आईफोन 18 एयर लाने की तैयारी में है। जी हां, लेटेस्ट लीक की मानें तो कंपनी आईफोन 18 एयर लेकर आने वाली है। टिप्सटर ने इस फोन के कई मेन फीचर्स रिवील की है। लीक की मानें, तो नया आईफोन एयर 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, इसमें A20 या फिर A20 प्रो चिप दी जा सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: iPhone 18 Pro डिजाइन, कलर ऑप्शन और फीचर्स सब लीक, 2026 लॉन्च से पहले यहां जानें डिटेल्स
चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने अपने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर iPhone 18 Air से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। लीक की मानें, तो नया मॉडल 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक देने वाला है। इस डिस्प्ले में हाई-रिफ्रेश रेट मिलेगा। साथ ही यह 3D Face ID के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए iPhone 18 Air में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। यह खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए अल्ट्रा-स्लिम फोन होने वाला है, जो कि फोटोग्राफी पंसद करते हैं। और पढें: मात्र 47,990 रुपये में खरीदें iPhone 16e, ऑफर बस कुछ समय तक
इस लीक में फोन का लुक भी रिवील किया गया है। लुक की बात करें, तो सेकेंड जनरेशन आईफोन एयर में डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल वाला कैमरा सेटअप देखने को मिला है। इसके साथ LED फ्लैश को जगह दी गई है। आईफोन एयर में कंपनी ने सिंगल रियर कैमरा दिया है, जो कि 48MP का ही है।
माना जा सकता है कि iPhone Air 2 को कंपनी Apple 2026 इवेंट के दौरान पेश कर सकती है, जो कि पिछले कुछ सालों से सितंबर में आयोजित किया जाता है। इस इवेंट में कंपनी अपनी iPhone 18 सीरीज पेश कर सकती है, जिसमें iPhone 18, iPhone 18 Pro, 18 Pro Max शामिल हो सकते हैं। iPhone 18e को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन साल 2027 में लॉन्च किया जा सकता है। यह इस सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल होगा।