Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: May 20, 2024, 01:23 PM (IST)
iPhone 16 Photo Leaked: iPhone 16 सीरीज पिछले कई समय से लीक्स का हिस्सा बना हुई है। हाल ही में iPhone 16 Pro Max की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई थी। वहीं, अब इस कड़ी में iPhone 16 फोन भी शामिल हो गया है। लेटेस्ट लीक में आईफोन 16 की कुछ Dummy तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों से आईफोन 16 के नए डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस बार Apple कंपनी अपने नेक्स्ट जनरेशन आईफोन डिवाइस में वर्टिकल कैमरा सेंसर्स दे सकती है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Vijay Sales पर Apple Days सेल हुई शुरू, iPhone 17, MacBook Air और iPads सब पर मिल रहा भारी-भरकम डिस्काउंट
टिप्सटर Majin Bu ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर iPhone 16 की Dummy फोटो लीक की है। लीक तस्वीर में आईफोन 16 वर्टिकल कैमरा सेटअप के साथ देखा जा सकता है। कैमरा सेंसर प्लेसमेंट iPhone 12 जैसी है। हालांकि, नए मॉडल में वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल की जगह कैप्सूल कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इस कैप्सूल कैमरा मॉड्यूल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। कैमरा मॉड्यूल के बाहर LED फ्लैश को जगह दी गई है। वहीं, बैक पर Apple Logo देखा जा सकता है। फोन का में घुमावदार किनारे देखे जा सकते हैं। और पढें: साल 2025 में Apple ने अपने कई डिवाइस और एक्सेसरीज का प्रोडक्शन किया बंद, जानें क्या-क्या
I guess I’m not the only one who thinks the iPhone 16 feels so good in the hand pic.twitter.com/PRZJRo1xv3
और पढें: 48MP कैमरा वाला iPhone 16 हुआ 4000 रुपये सस्ता, ईयर एंड सेल में धड़ाम हुई कीमत
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) May 17, 2024
जैसे कि हमने बताया iPhone 16 सीरीज पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई है। लीक की मानें, तो Apple कंपनी iPhone 16 और iPhone 16 Plus को ब्लैक, ब्लू, पिंक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
iPhone 15 व Plus मॉडल को कंपनी ने पिछले साल ब्लैक, ग्रीन, पिंक, ब्लू और यैलो में पेश किया था। माना जा रहा है कि इस साल कंपनी यैलो की जगह व्हाइट कलर ऑप्शन पेश कर सकती है। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की बात करें, तो इसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रे व रोज टाइटेनियम कलर ऑप्शन दिया जा सकता है।
iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, प्रो मॉडल 6.7 डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। प्रो में 6.3 और मैक्स में 6.9 इंच स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। फिलहाल आईफोन 16 से जुड़ी केवल यही जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स भी सामने आ जाएंगी।