25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 16 Series लॉन्च आज, सीरीज में मिलेंगे ये 4 खास Apple Intelligence (AI) फीचर्स

IPhone 16 सीरीज के साथ Apple Intelligence को पेश किया जा सकता है। Apple Intelligence के तहत कई नए व काम के फीचर्स नए आईफोन मॉडल्स में दस्तक देंगे। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Sep 08, 2024, 02:33 PM IST | Updated: Sep 09, 2024, 08:01 AM IST

Apple Intelligence
One of the major selling points of the upcoming iPhones will be Apple Intelligence. Apple Intelligence is nothing but AI that we can expect on new iPhones out of the box. While Apple has revealed several features of AI, we expect to hear more next month.

Story Highlights

  • iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Intelligence को पेश किया जा सकता है। Apple Intelligence के तहत कई नए व काम के फीचर्स नए आईफोन मॉडल्स में दस्तक देंगे। जानें डिटेल्स।

iPhone 16 with Apple Intelligence: आज 9 सिंतबर को Apple की मच-अवेटेड iPhone 16 सीरीज पेश की जाने वाली है। इस इवेंट में कंपनी नए आईफोन मॉडल्स के साथ नई Apple Watch व लेटेस्ट AirPods को लॉन्च कर सकती है। इन सब के अलावा, Apple इवेंट में सबकी निगाहें Apple Intelligence (AI) पर भी होंगी। आईफोन 16 सीरीज के साथ कंपनी AI की दुनिया में एंट्री करने को तैयार है। एप्पल इंटेलिजेंस के जरिए कंपनी कई तगड़े फीचर्स आईफोन 16 सीरीज में पेश करेगी। लॉन्च से पहले एप्पल इंटेलिजेंस से जुड़ी तमाम तरह की खबरें सामने आ चुकी है। यहां जानें Apple Intelligence में मिल सकते हैं क्या कुछ फीचर्स।

Writing tools

Apple Intelligence के जरिए Writing tools को पेश किया जाएगा। इन टूल्स के जरिए आप अपने राइटिंग पैटर्न में सुधार कर सकते हैं। यह एआई टूल आपके लिए आपके द्वारा लिखे लेख में सुधार करेगा। इसके अलावा, स्पेलिंग व वाक्यों को प्रूफरीड करेगा। साथ ही बड़े-बड़े कॉन्टेंट को पूरा पढ़ने की वजह यह टूल आपके लिए उस कॉन्टेंट को Summarize करके पेश करेगा।

Apple Intelligence-powered Siri

Siri एप्पल का पर्सनल असिस्टेंट टूल है, जिसमें अब कंपनी Apple Intelligence प्रोवाइड करने वाली है। Apple Intelligence के साथ Siri पहले से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगी, जिसमें कई एडवांस फंक्शन को एड किया जाएगा। कहा जा रहा है कि नए अपडेट के बाद यदि आप Siri को कमांड देते हुए शब्दों में लड़खड़ा गए, तब भी स्मार्ट सीरी आपकी कमांड समझने के काबिल होगी।

Transcribing Calls

Apple Intelligence अब सीधे फोन व नोट में ऑडियो के फीचर्स ला सकता है। यूजर्स सीधे फोन ऐप में ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे। साथ ही Apple Intelligence उस ऑडियो को आपके लिए ट्रांसक्राइब भी करेगा।

TRENDING NOW

Apple Intelligence-powered Mail

ठीक Siri की तरह Apple Intelligence को Mail में भी पेश किया जाने वाला है। Apple Intelligence मेल सेक्शन में आपकी काफी समस्याओं को आसान बना देगा। उदाहरण के तौर पर Apple Intelligence आने के बाद आपको मेल पर आए बड़े-बड़े मेल को पढ़ने की जरूरत नहीं है, यह एआई टूल आपके लिए उस बड़े संक्षिप्त कर देगा। इसके साथ ही AI आपके लिए मेल में Smart Reply नाम का फीचर भी ला रहा है, जो कि एआई-पावर्ड रिप्लाई के सुधाव देगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language