
iPhone 16 Series launch: Apple लवर्स को जिस समय का बेसब्री से इंतजार था, आज वह मच अवेटेड इवेंट आयोजित होना वाला है। इस इवेंट में कंपनी अपनी मच-अवेटेड iPhone 16 सीरीज को पेश कर सकती है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे। आईफोन अपने कैमरा डिपार्टमेंट के लिए जाना जाता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में iPhone 16 और iPhone 16 Pro के कैमरा इम्प्रूवमेंट्स से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है।
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो नई iPhone 16 सीरीज में कई कैमरा व डिजाइन इम्प्रूवमेंट्स पेश किए जाएंगे। ये दोनों ही आईफोन पिछले साल के मॉडल की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे, लेकिन इनमें कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। आईफोन 16 में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसमें 1x और 2x जूम क्षमता मौजूद होगी। प्राइमरी कैमरा में वही f/1.6 अपर्चर और 2x टेलीफोटो क्षमता मौजूद होगी। फोन के सेकेंडरी कैमरा में 0.5x zoom क्षमता मौजूद होगी। इस सेंसर में अपर्चर f/2.4 से तेज f/2.2 का होगा। ये दोनों ही सेंसर्स वर्टिकली स्थित होंगे।
iPhone 16 Pro की बात करें, तो लीक के मुताबिक यह मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसमें वाइड, अल्ट्रा-वाइड व टेलीफोटो सेंसर दिए जाएंगे। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जिसके साथ f/1.78 अपर्चर मिलेगा। इसमें 12MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है, जो कि 2x ऑप्टिकल क्वालिटी प्रोवाइड करेगा। टेलीफोटो सेंसर 5x जूम को सपोर्ट करेगा।
Apple ने इस साल आयोजित होने वाले इवेंट को Glowtime का नाम दिया है। यह इवेंट 9 सितंबर को भारतीय समयानुसार 10.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट में नई Apple iPhone 16 सीरीज, नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18, iPadOS 18, macOS 15 Sequoia, WatchOS 11 और visionOS 2, नए AirPods आदि को लॉन्च किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language